NATA के चौथे चरण के लिए पंजीकरण शुरू, 17 सितंबर को होगी परीक्षा
काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (COA) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये चौथे चरण की परीक्षा है। इससे पहले 3 चरणों की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। जो उम्मीदवार NATA, 2023 के चौथे चरण में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए 11 सितंबर का समय दिया गया है। उसके बाद आवेदन फॉर्म में संशोधन का समय नहीं दिया जाएगा।
17 सितंबर को होगी परीक्षा
NATA परीक्षा 17 सितंबर को देशभर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी, इसमें 125 सवालों को हल करना होगा। ये कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी और इसका माध्यम अंग्रेजी होगा। परीक्षार्थियों को NATA के सभी चरणों में भाग लेने की अनुमति होती है। 1 से ज्यादा चरणों में भाग लेने पर विभिन्न चरणों में प्राप्त सर्वश्रेष्ठ स्कोर को वैध माना जाता है।
कौन कर सकता है परीक्षा के लिए आवेदन
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को मुख्य विषय के रूप में भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान/जीव विज्ञान/तकनीकी विषय/इंजीनियरिंग ग्राफिक्स/कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। 10वीं के साथ 3 साल का डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार भी यह परीक्षा दे सकते हैं। 12वीं या 10वीं के साथ डिप्लोमा कोर्स में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। इस परीक्षा के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है NATA
NATA एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो COA द्वारा आर्किटेक्चर में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का आयोजन अलग-अलग चरणों में होता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए 200 में से न्यूनतम 70 अंक लाना जरूरी है। परीक्षा में सफल उम्मीदवार मुख्य तौर पर उच्च शिक्षा संस्थानों के बैचलर ऑफ आर्टिकेक्चर (BArch) पाठ्यक्रम में प्रवेश लेते हैं। NATA स्कोर संंबंधित शैक्षणिक सत्र के लिए ही वैध होता है।
ऐसे करें आवेदन
NATA परीक्षा में भाग लेने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर उपलब्ध 'NATA 2023 रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद सभी आवश्यक विवरण भरें। आवेदन फॉर्म में मार्कशीट, फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड कर शुल्क का भुगतान करना होगा। 1 प्रयास के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 2,000, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 1,500 रुपये शुल्क देना होगा।