झारखंड में निकली सिविल जज के पदों पर भर्ती, 21 अगस्त से करें आवेदन
झारखंड में सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हुई है। झारखंड न्यायिक सेवा के अंतर्गत कुल 138 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू होगी। अभ्यर्थी 21 सितंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। शुल्क जमा करने के लिए उम्मीदवारों को 27 सितंबर तक का समय दिया जाएगा। आइए भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता मापदंडों के बारे में जानते हैं।
पदों का विवरण
138 पदों में से 60 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 12 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 28 पद आरक्षित हैं। आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए 13 और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 25 पद आरक्षित हैं। 8 पदों पर महिला उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी। कुछ पदों पर दिव्यांग और खेल से संबंधित उम्मीदवारों को भी आरक्षण मिलेगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से कानून में स्नातक होने के साथ ही अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत एक वकील के रूप में नामांकित होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए 22 से 35 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं। SC, ST वर्ग के महिला पुरुष उम्मीदवारों और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 3 साल की छूट मिलेगी। दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रांरभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और मौखिक परीक्षा के आधार पर होगा। प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंक के वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में 100-100 अंक के 4 पेपर होंगे। इसमें पास उम्मीदवार मौखिक परीक्षा में शामिल होंगे। इसके बाद अंतिम परिणाम जारी होगा। चयनित उम्मीदवारों को 27,000 से 44,770 रुपये प्रतिमाह वेतन और सरकारी भत्तों का लाभ मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण करें। भर्ती अधिसूचना लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खोलें। आवेदन फॉर्म में सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। इसके बाद शुल्क भुगतान कर फॉर्म सब्मिट करें। आवेदन के लिए अनारक्षित/EWS/पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा। झारखंड के SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये है।