राजस्थान में 24,000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जानिए कौन कर सकता है आवेदन
राजस्थान नगर निगम ने स्वच्छता कर्मचारी सेवा के तहत सफाई कर्मचारी के कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत राजस्थान में 24,000 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज (4 मार्च) से शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 24 मार्च है। इसके बाद आवेदन विंडो बंद हो जाएगी।
जानें पद विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत 24,797 पद भरे जाएंगे। इसमें जयपर ग्रेटर नगरीय निकाय में 3,670 पद, जयपुर हैरिटेज में 707, सीकर में 577, फतेहपुर में 237, कोटपूतली में 143, शाहपुरा में 107, झुंझनु में 284, नवलगढ़ में 175 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा बगरू में 112, लक्ष्मणगढ़ में 90, रामगढ़ में 42, लोसल में 84, खंडेला में 56 पदों पर नियुक्ति होगी। इस भर्ती में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आरक्षण मिलेगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए केवल राजस्थान के मूल निवासी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को राज्य के किसी भी शहरी निकाय केंद्र या राज्य के किसी भी विभाग में सफाई कार्य करने में सक्षम होना चाहिए। इसके अलावा सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 1 साल का अनुभव प्रमाणपत्र होना भी जरूरी है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रायोगिक परीक्षा के आधार पर होगा। लॉटर प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवारों को ही परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 1 के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां अपना नाम, मोबाइल नंबर और आईडी दर्ज कर पंजीकरण करें और लॉग इन जानकारी प्राप्त करें। लॉग इन करने के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें। आवेदन के लिए जाति प्रमाणपत्र, शैक्षिक अंकसूची और अनुभव प्रमाणपत्र जमा करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये, राजस्थान निवासी आरक्षित वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
इन पदों पर भी चल रही है भर्ती
राजस्थान के विभिन्न विभागों कुल 474 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। भर्ती अभियान के तहत शासन सचिवालय में स्टेनोग्राफर के 194 पद और राज्य के अधीनस्थ विभाग में निजी सहायक के 280 पद भरे जाने हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 29 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। 12वीं पास और कंप्यूटर में '0' लेवल प्रमाणपत्र प्राप्त युवा आवेदन के लिए पात्र हैं। आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच है।