बिहार में 1,279 पदों पर निकली भर्ती, 19 सितंबर से करें आवेदन
क्या है खबर?
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने 1,279 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत ITI ट्रेड इंस्ट्रक्टर के पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल (19 सितंबर) से शुरू होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर है।
आइए भर्ती से संबंधित आवश्यक योग्यता मापदंडों के बारे में जानते हैं।
पद
जानें पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत इलेक्ट्रीशियन के 178 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के 133 पद, फिटर के 159 पद, वेल्डर के 100 पद, वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस ट्रेड के 166 पद, मशीनिस्ट के 30 पद भरे जाएंगे।
इसके अलावा टर्नर के 32 पद, मोटर व्हिकल मैकेनिक के 10 पद, प्लंबर के 38 पद, इलेक्ट्रोनिक्स एप्लाइंसेज मैकेनिक के 23 पद, इंजीनियरिंग ड्राईंग ट्रेड के 97 पद भरे जाएंगे।
इसमें से कुछ पद अनारक्षित हैं, कुछ पदों पर आरक्षित वर्ग को आरक्षण मिलेगा।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
बिहार श्रम विभाग के कामगार नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय के तहत ये भर्ती होगी।
सभी ट्रेड इंस्ट्रक्टर पदों के लिए योग्यता मापदंड अलग-अलग है।
विभाग द्वारा जारी संक्षिप्त अधिसूचना के मुताबिक, इन पदों के लिए संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा और डिग्री प्राप्त युवा आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, आवेदन के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु की जानकारी नहीं दी गई है।
विभाग आज विस्तृत अधिसूचना जारी करेगा, जिसमें योग्यता और चयन प्रक्रिया की जानकारी होगी।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां होम पेज पर उपलब्ध भर्ती अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें, सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ने के बाद आवेदन फॉर्म खोलें। इसमें मांगी गई शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।
आवेदन के लिए ITI पास प्रमाणपत्र, डिग्री प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी होना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क की जानकारी विस्तृत अधिसूचना में दी जाएगी।
भर्ती
वाहन चालक भर्ती के लिए चल रही है आवेदन प्रक्रिया
BTSC द्वारा विभिन्न विभागों में वाहन चालकों के 145 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी जारी है।
इस भर्ती के लिए आवेदन 1 सितंबर से शुरू हो गए हैं, उम्मीदवार 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के पास वाहन चालक का वैध लाइसेंस होना भी आवश्यक है।
आवेदन की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल है।