LOADING...
4,660 पदों पर भर्ती का विज्ञापन है फर्जी, केंद्र सरकार ने साझा की जानकारी
PIB ने एक्स पर दी जानकारी

4,660 पदों पर भर्ती का विज्ञापन है फर्जी, केंद्र सरकार ने साझा की जानकारी

लेखन राशि
Feb 27, 2024
10:56 am

क्या है खबर?

26 फरवरी को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती की अधिसूचना जारी हुई थी, लेकिन केंद्र ने इसे फर्जी करार दिया है। भारत सरकार के प्रेस सूचना कार्यालय (PIB) ने RPF भर्ती की अधिसूचना निकलने की खबरों का खंडन किया है। PIB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर RPF भर्ती की अधिसूचना को पूरी तरह फर्जी बताया है। PIB ने साफ किया कि सरकार की तरफ से कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया है।

पद

विज्ञापन में किया गया था ये दावा

फर्जी अधिसूचना में दावा किया गया है कि सब-इंस्पेक्टर के 452 पदों और कांस्टेबल के 4,208 पदों सहित कुल 4,660 पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 अप्रैल, 2024 से शुरू होगी। उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 14 मई तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। फर्जी नोटिस में पात्रता मानदंड, प्रारंभिक वेतन, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आरक्षण नीति, परीक्षा का तरीका और RRB की आधिकारिक वेबसाइटों के बारे में भी बात की गई है।

अधिसूचना

हूबहू सरकारी विज्ञापन की तरह दिख रहा है वायरल नोटिस

वायरल हुआ विज्ञापन हूबहू सरकार के रोजगार समाचार पत्र में छपने वाले विज्ञापन की तरह दिख रहा है। RRB RPF भर्ती की खबरें कई मीडिया वेबसाइटों पर प्रकाशित होने के बाद PIB ने इसकी जांच की और इस खबर को फर्जी पाया। PIB ने एक्स पर लिखा कि भारतीय रेलवे द्वारा भर्ती की कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की गई है, वायरल हो रहा विज्ञापन पूरी तरह फर्जी है। उम्मीदवार यहां क्लिक कर वायरल अधिसूचना देख सकते हैं।

Advertisement

पात्रता

विज्ञापन में पात्रता मानदंड को लेकर कही गई थी ये बात

फर्जी विज्ञापन के मुताबिक, कांस्टेबल पद के लिए 10वीं पास और सब इंस्पेक्टर पद के लिए स्नातक पास आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अधिसूचना में कांस्टेबल पद के लिए आयु सीमा 18 से 28 साल और सब इंस्पेक्टर पद के लिए आयु सीमा 20 से 28 साल बताई गई थी। विज्ञापन में कांस्टेबल के पद पर 21,700 रुपये और सब इंस्पेक्टर के पद पर 35,400 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलने की बात कही गई थी।

Advertisement

सरकार

सरकार ने दी ये चेतावनी

केंद्र सरकार ने भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को चेतावनी दी है कि किसी भी तरह के फर्जी विज्ञापनों पर भरोसा न करें। अगर किसी भी खबर पर संदेह हो रहा है तो इसकी सत्यता की जांच के लिए PIB फैक्ट चेक की मदद ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे की ओर से जल्द ही भर्ती अधिसूचना जारी की जा सकती है। ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।

Advertisement