राजस्थान में शिक्षकों के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें योग्यता मानदंड
क्या है खबर?
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 347 पदों पर भर्ती निकाली है। इस अभियान के तहत राजस्थान के संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाएंगे।
इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (6 फरवरी) से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास 1 महीने का समय है। 6 मार्च को पंजीकरण प्रक्रिया बंद हो जाएगी।
पद
जानें पद विवरण
इस शिक्षक भर्ती अभियान के तहत संस्कृत विषय के 79, गणित के 68, सामाजिक विज्ञान के 65, अंग्रेजी के 49, विज्ञान के 47 और हिंदी के 39 वरिष्ठ शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
इस भर्ती में कुल 95 पद अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 33 पद महिलाओं के लिए हैं।
अन्य पदों पर अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को आरक्षण दिया जाएगा।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री और शिक्षा में डिप्लोमा होना चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में हिंदी टाइपिंग और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना भी जरूरी है।
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल है। राजस्थान निवासी आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल और महिला उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
चयन
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में संबंधित विषय, शिक्षा और शिक्षा पद्धति से 150 सवाल पूछे जाएंगे
प्रत्येक सवाल के लिए 2 अंक आवंटित होंगे और पेपर हल करने के लिए 2.30 घंटे का समय मिलेगा। इसमें प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी होगी।
उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से विस्तृत परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 11 के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अधिसूचना के माध्यम से सभी दिशा-निर्देश पढ़ें।
इसके बाद उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के सत्यापन के बाद आवेदन पत्र खोलें।
इसमें सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारियां सावधानी के साथ दर्ज करें।
आवेदन के लिए सामान्य/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और SC/ST/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा।