राजस्थान में लाइब्रेरियन और सहायक प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 533 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
इस भर्ती अभियान के तहत राजस्थान में लाइब्रेरियन, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक और सहायक प्रोफेसर के पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी, जिसकी आवेदन प्रक्रिया कल (6 सितंबर) से शुरू होगी।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 5 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मापदंडों के बारे में जानते हैं।
पद
जानिए पदों का विवरण
भर्ती अभियान के तहत लाइब्रेरियन के 247 पद हैं, इनमें से 65 पद सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवार और 19 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। अन्य पदों पर अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को आरक्षण मिलेगा।
इसी तरह शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक के लिए 247 पद हैं और गृह विज्ञान विषय के सहायक प्रोफेसर के लिए 39 पद हैं।
योग्यता
कौन कर सकता है आवेदन?
लाइब्रेरियन के पदों पर आवेदन के लिए लाइब्रेरी साइंस/इन्फॉर्मेशन साइंस में स्नातकोत्तर डिग्री और UGC NET परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक पद के लिए शारीरिक शिक्षा विषय से स्नातकोत्तर, UGC NET परीक्षा के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
सहायक प्रोफेसर पद के लिए संबंधित विषय में स्नातकोत्तर और UGC NET उत्तीर्ण होना जरूरी है।
तीनों ही पदों के लिए देवनागरी स्क्रिप्ट और राजस्थान की संस्कृति की जानकारी होना अनिवार्य है।
जानकारी
क्या है आयु सीमा?
21 साल से 40 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं। लाइब्रेरियन और शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक पद के लिए आयु की गणना 1 जनवरी, 2024 के अनुसार होगी और सहायक प्रोफेसर पद के लिए आयु की गणना 1 जुलाई, 2023 के अनुसार होगी।
चयन
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
लिखित परीक्षा 200 अंक की होगी। इसमें राजस्थान की संस्कृति से 50 सवाल और संबंधित विषयों से 75-75 सवाल पूछे जाएंगे।
दोनों चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। अभी परीक्षा तारीख की घोषणा नहीं हुई है।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15,600 से 39,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तों का लाभ दिया जाएगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां जरूरी जानकारियों से साथ खुद को पंजीकृत करें।
अब लॉग इन आईडी, पासवर्ड प्राप्त करें और दोबारा खाते में लॉग इन करें।
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध भर्ती अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म खोलें।
आवेदन में सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज कर सब्मिट करें।
आवेदन के लिए सामान्य/OBC वर्ग को 600 रुपये, SC/ST/दिव्यांग वर्ग को 400 रुपये शुल्क देना होगा।