
राजस्थान हाई कोर्ट में सिस्टम सहायक के कई पदों पर निकली भर्ती, तुरंत करें आवेदन
क्या है खबर?
राजस्थान हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है।
हाई कोर्ट ने सिस्टम सहायक के कई पदों पर भर्ती निकाली है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज (4 जनवरी) से शुरू हो गई है।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को लगभग 1 महीने का समय दिया गया है। आवेदन लिंक 3 फरवरी तक सक्रिय रहेगा।
आइए पंजीकरण के लिए जरूरी योग्यता मानदंड जानते हैं।
पद
कितने पद भरे जाएंगे?
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 230 पद भरे जाएंगे। इनमें से 85 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं।
अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 36 और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 27 पद आरक्षित हैं।
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 48 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 23 पदों पर आरक्षण मिलेगा।
कुल 26 पदों पर पूर्व कर्मचारियों और 52 पदों पर महिला उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी।
पात्रता
क्या है योग्यता मानदंड?
इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान में BE, BTech या BSc कर चुके उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।
इसके अलावा किसी भी विषय में स्नातक और कंप्यूटर एप्लीकेशन में 3 वर्षीय डिप्लोमाधारी भी आवेदन कर सकते हैं।
आवदेन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित है।
SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी। अन्य वर्गों को भी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
लिखित परीक्षा में कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी से कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेंगा और गलत उत्तर पर नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट में हिंदी, अंग्रेजी टाइपिंग करनी होगी। इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
चयनित युवाओं को 26,300 से 83,500 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
आवेदन
क्या है आवेदन प्रक्रिया?
आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां 'राजस्थान उच्च न्यायालय सिस्टम सहायक भर्ती 2024' के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना व्यक्तिगत विवरण, वैध मोबाइल नंबर, ईमेडी आईडी दर्ज कर पंजीकरण पत्र भरें और लॉगिन के लिए पासवर्ड बनाएं।
अब लॉगिन कर आवेदन पत्र भरें, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर की स्कैन प्रति अपलोड करें।
आवेदन के लिए सामान्य/OBC उम्मीदवारों को 750 रुपये, EWS उम्मीदवारों को 600 रुपये और SC/ST उम्मीदवारों को 450 रुपये शुल्क देना होगा।