LOADING...
इस राज्य में 12वीं पास वालों के लिए निकली कई पदों पर भर्ती, जानें विवरण

इस राज्य में 12वीं पास वालों के लिए निकली कई पदों पर भर्ती, जानें विवरण

Jan 18, 2020
01:44 pm

क्या है खबर?

सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर ने स्टोनेग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

इस तिथि तक करें आवेदन

राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2020 है। राजस्थान हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर हिंदी-III के 340 पद और स्टेनोग्राफर अंग्रेजी-III के 54 पद और जिला विधिक सेवा प्रधिकरणों के 40 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी कर दिए जाएंगे।

जानकारी

क्या है आवेदन शुल्क?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और अन्य पिछडा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस आर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।

Advertisement

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। उसके बाद अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता और ईमेल आईडी आदि दर्ज करके आवेदन करें। इसके साथ ही आपको आवेदन पत्र में स्कैन की गई पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

Advertisement