Page Loader
Railway Recruitment 2020: 10वीं पास और ITI वालों के लिए निकली भर्ती, जानें विवरण

Railway Recruitment 2020: 10वीं पास और ITI वालों के लिए निकली भर्ती, जानें विवरण

Jan 06, 2020
02:21 pm

क्या है खबर?

रेलवे भर्ती की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) पश्चिम रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। RRC भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि आदि इस लेख से पढ़ें।

तिथियां

इस तिथि होंगे आवेदन

RRC भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी, 2020 है। पश्चिम रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के 3,553 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट 13 फरवरी, 2020 को जारी की जाएगी। वहीं दस्तावेजों का वेरिफिकेशन 28 फरवरी, 2020 को होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ 10वीं पास किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास ITI का डिप्लोमा होना चाहिए और उम्मीदवार की आयु 15-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया लिंक से अधिसूचना पढ़ें।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrc-wr.com पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उम्मीदवारों को पहले अपनी ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद लॉगइन करके मांगे जा रहे विवरण दर्ज करने होंगे। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी हुई जानकारी जांच लें और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें