
साइंटिस्ट, इंजीनियर सहित कई अन्य पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी 80,000 रुपये तक सैलरी
क्या है खबर?
अगर आप भी सरकारी नौकरी देख रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है।
भर्ती और मूल्यांकन केंद्र (RAC) ने साइंटिस्ट 'B', इंजीनियर 'B' और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
RAC भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि की जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
तिथियां
10 अगस्त से करें आवेदन
RAC भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2019 है।
भर्ती एवं मूल्यांकन केंद्र ने कुल 290 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमें DRDO में साइंटिस्ट'B' के 270 पद, DST में इंजीनियर 'B' के 06 पद, ADA में साइंटिस्ट/इंजीनियर B के 10 और GAETEC में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 04 पद शामिल हैं।
जानकारी
क्या है आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और EWS के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
शैक्षिक योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता
आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता जरुर जांच लें। उसके बाद अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है।
इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पात्रता की अधइक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़े सकते हैं।
जानकारी
मिलेगा इतना वेतन
इसके लिए उम्मीदवारों को अच्छा वेतन दिया जाएगा। लेवल‐10 (7th CPC) के तहत पे मैट्रिक्स 56,100 रुपये प्रति माह है। इसके साथ ही उम्मीदवार को HRA और अन्य सभी भत्तों को मिलाकर लगभग 80,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले RAC की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगे जा रहे विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरे गए विवरण जांच लें।
आवेदन का एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
RAC भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।