पंजाब में जूनियर इंजीनियर के कई पदों पर निकली भर्ती, तुरंत करें आवेदन
पंजाब की सरकारी बिजली कंपनी पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन (PSPCL) ने जूनियर इंजीनियर के कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस अभियान के तहत संगठन में 500 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (9 फरवरी) से शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 1 मार्च है। आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मानदंड और चयन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
पदों का विवरण जानिए
इस भर्ती अभियान के तहत, पंजाब के सिविल, इलेक्ट्रिकल और सब्स्टेशन विभागों में कुल 544 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती में अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित स्ट्रीम में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ BTech या 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आयु का सत्यापन 10वीं की अंकसूची के अनुसार किया जाएगा।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान और इंजीनियरिंग विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा का पैटर्न, पाठ्यक्रम और आयोजन की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। अलग-अलग पालियों में परीक्षा आयोजित होने की स्थिति में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया से परिणाम तैयार किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 10,900 से 34,800 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
क्या है आवेदन प्रक्रिया?
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं। इसके बाद अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सभी दिशा-निर्देश पढ़ें। आवेदन पत्र में मांगी गई सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। अपने हस्ताक्षर, स्नातक या डिप्लोमा प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, जाति प्रमाणपत्र, दिव्यांग प्रमाणपत्र (अगर लागू हो) और पासपोर्ट साइज तस्वीर की स्कैन प्रति अपलोड करें। सामान्य/OBC/EWS उम्मीदवारों को 944 रुपये और SC/दिव्यांग उम्मीदवारों को 590 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
चंडीगढ़ में भी शिक्षकों के कई पदों पर चल रही है भर्ती
चंडीगढ़ के शिक्षा विभाग ने जूनियर बेसिक शिक्षक (JBT) के 396 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 22 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक के साथ प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (DElEd) करने वाले युवा आवेदन के पात्र हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।