LOADING...
पंजाब में निकली 2,500 पदों पर भर्ती, 10वीं पास युवा तुरंत करें आवेदन
पंजाब में निकली 2,500 पदों पर भर्ती

पंजाब में निकली 2,500 पदों पर भर्ती, 10वीं पास युवा तुरंत करें आवेदन

लेखन राशि
Dec 26, 2023
10:42 am

क्या है खबर?

पंजाब में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने असिस्टेंट लाइनमैन के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (26 दिसंबर) से शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। आवेदन करने और शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी, 2024 है। इसके बाद पंजीकरण का मौका नहीं दिया जाएगा।

पद

कितने पद भरे जाएंगे?

इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट लाइनमैन के कुल 2,500 पद भरे जाएंगे। इनमें से 849 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए कुल 625 पद आरक्षित हैं। इन्हें अलग-अलग श्रेणी में बांटा गया है। 250 पदों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) उम्मीदवारों को आरक्षण दिया जाएगा। पिछड़ा वर्ग के लिए 300 पद, पूर्व कर्मचारियों के लिए 259 और दिव्यांग वर्ग के लिए 100 पद आरक्षित हैं।

पात्रता

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और लाइनमैन ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट (NAC) प्राप्त युवा आवेदन कर सकते हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक या डिप्लोमा पास ऐसे उम्मीदवारों के भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जिन्होंने संबंधित ट्रेड में NAC प्राप्त किया हो। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल है। SC और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट दी जाएगी।

Advertisement

चयन

कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में 2 पेपर होंगे, पहले पेपर में पंजाबी भाषा से 50 वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाएंगे। दूसरे पेपर में तकनीकी विषय से 50 सवाल, पंजाबी भाषा से 20 सवाल, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग और गणित से 10-10 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में किसी भी तरह का नकारात्मक अंक नहीं होगा। सवाल हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 19,900 रुपये वेतन दिया जाएगा।

Advertisement

आवेदन

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां करियर सेक्शन लिंक पर क्लिक करें और भर्ती अधिसूचना खोलें। अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। शैक्षिक अंकसूची, पहचान पत्र, सर्टिफिकेट, हस्ताक्षर, फोटो की स्कैन प्रति जैसे दस्तावेज अपलोड करने के बाद शुल्क का भुगतान करें। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 944 रुपये शुल्क देना होगा जबकि SC और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 590 रुपये है।

Advertisement