पिता ने की शिकायत, प्राइवेट स्कूल ने EWS वर्ग के छात्र को वापस की फीस
प्राइवेट स्कूल में प्रवेश लेने वाले EWS श्रेणी वाले छात्रों के लिए ये खबर पढ़ना जरुरी है। 24 अक्टूबर, 2019 (गुरुवार) को दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (DCPCR) ने कहा कि एक प्राइवेट स्कूल ने EWS श्रेणी के तहत दाखिला लेने वाले छात्र से किताबों और यूनिफॉर्म के ली गई फीस वापस कर दी है। जी हां, अब प्राइवेट स्कूल में EWS श्रेणी वाले छात्रों से किताबों और यूनिफॉर्म की फीस नहीं ली गई है। जानें पूरी खबर।
पिता ने की शिकायत
आयोग ने कहा कि पहली क्लास से एक छात्र के पिता ने शिकायत की थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसके बेटे को स्कूल ने फ्री किताबें और यूनिफॉर्म देने से मना कर दिया गया है। DCPCR ने स्कूल को एक नोटिस जारी किया गया। जिसमें मानदंडों के अनुसार प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूलों को EWS/DG श्रेणी के छात्रों को प्रवेश लेने पर मुफ्त किताबें और यूनिफॉर्म प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया था।
स्कूल ने वापस की इतनी फीस
DCPCR ने कहा आयोग ने स्कूल को बिना किसी फीस के छात्र को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। नोटिस के बाद स्कूल ने किताबों और यूनिफॉर्म के लिए छात्र के पिता से ली गई 4,442 रुपये फीस वापस कर दी है।
इस अधिनियम का हुआ उल्लंघन
इतना ही नहीं इसके अलावा स्कूलों के द्वारा ऐसा न किया जाना शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम का भी उल्लंघन है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये अधिनियम प्राइवेट स्कूलों को EWS/DG श्रेणी के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने और अनिवार्य शिक्षा पूरी होने तक इन छात्रों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का आदेश देता है।