'महापरीक्षा' पास करने पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रियव्रत को दी बधाई, जानें क्या है यह परीक्षा
आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने वाले हैं, जिसको खुनकर आप हैरान हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यानी 08 सितंबर, 2019 को प्रियव्रत नाम के एक छात्र को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने प्रियव्रत को 'माहपरीक्षा' पास करने पर बधाई दी है। प्रियव्रत ने महज 16 साल की आयु में इस कठिन परीक्षा को पास किया है। यही कारण है कि उन्हें देश के कौने-कौने से बधाईयां मिल रही हैं। आइए जानें क्या है यह परीक्षा।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके दी बधाई
बता दें कि प्रियव्रत इस परीक्षा को पास करने वाले सबसे कम उम्र के छात्र हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर के माध्यम से प्रियव्रत को बधाई दी हैै। प्रधानमंत्री मोदी ने चामू कृष्ण शास्त्री नाम के यूजर के ट्वीट को कोट करके प्रियव्रत की तारीफ की है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रतिव्रत को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई। उनकी ये उपलब्धि लोगों के लिए प्रेरणा के श्रोत का काम करेगी।'
PM मोदी का ट्वीट
क्या है महापरीक्षा?
महापरीक्षा को 'तेनाली परीक्षा' के नाम से भी जाना जाता है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में पूरे 14 चरण शामिल हैं। इसमें लिखित और मौखिक टेस्ट होते हैं। गुरू अपने शिष्यों को लिखित और मौखिक परीक्षा दिलाने के लिए कांची मठ लेकर जाते हैं। वेदों और शास्त्रों का अध्ययन करने वाले छात्र ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
काफी लोकप्रिय है ये परीक्षा
साल 2015 से तेनाली परीक्षा को इंडिक एकेडमी सपोर्ट करती है। यह ओपन यूनिवर्सिटी की तरह काम करती है। यह लगभग 40 छात्रों को विभिन्न शास्त्रों का अध्यन करने में मदद करती है। पांच-छह साल का अध्ययन करने के बाद छात्र कांची मठ की रखरखाव में होने वाली महापरीक्षा में भाग लेते हैं। पिछले 40 सालों में शास्त्रों के अध्ययन के क्षेत्र में ये परीक्षा काफी लोकप्रिय है। इसके साथ ही ये परीक्षा बहुत ही कठिन होती है।