Page Loader
परीक्षा पे चर्चा 2020: 20 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ऐसे हों शामिल

परीक्षा पे चर्चा 2020: 20 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ऐसे हों शामिल

Jan 15, 2020
12:27 pm

क्या है खबर?

आगामी बोर्ड परीक्षाओं का समय पास आ गया है। ज्यादातर बोर्ड ने डेटशीट जारी कर दी है और बोर्ड परीक्षाएं फरवरी, 2020 से शुरू होने वाली हैं। जैसे-जैसे परीक्षा का समय पास आता है, वैसे-वैसे छात्रों और उनके अभिभावकों में तनाव बढ़ने लगता है। छात्रों, शिक्षकों और उनके अभिभावकों के तनाव को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' करने आ रहे हैं। जी हां, 20 जनवरी, 2020 को 'परीक्षा पे चर्चा' का आयोजन हो रहा है।

आयोजन

कहां होगी 'परीक्षा पे चर्चा'?

20 जनवरी, 2020 को तीसरी बार 'परीक्षा पे चर्चा' का आयोजन हो रहा है। 'परीक्षा पे चर्चा' में प्रधानमंत्री छात्रों को परीक्षा के लिए टिप्स देंगे और बताएंगी कि उन्हें किस प्रकार परीक्षा में शामिल होना चाहिए। इस कार्यक्रम में भारत भर से छात्र, शिक्षक और अभिभावक शामिल होंगे। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। पहले 16 जनवरी, 2020 को इसका आयोजन किया जा रहा था, लेकिन त्योहारों के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया।

जानकारी

ऐसे भेज सकते हैं सलाह और प्रश्न

'परिक्षा पे चर्चा' के लिए अब बस पांच-छह दिन रह गए हैं और बच्चे बहुत उत्साह व उत्सुकता दिखा रहे हैं। छात्र, शिक्षक और अभिभावक हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके अपने सवाल और सलाह भेज सकते हैं।

थीम

इस साल क्या है थीम?

यह कार्यक्रम न केवल परीक्षाओं के तनाव को कम करता है, बल्कि चयनित छात्रों को प्रधानमंत्री से मिलने और उनसे सवाल पूछने का भी मौका भी देता है। इस साल 'परिक्षा पे चर्चा' के लिए थीम 'कृतज्ञता एक महान गुण है', 'आपकी आकांक्षाओं से संवरता है आपका भविष्य', 'परीक्षा का मूल्यांकन', 'हमारे कर्तव्यों पर आपके विचार' और 'संतुलन है फायदेमंद' रखी गई है। बता दें कि इसका लाइव प्रसारण 20 जनवरी, 2020 को सुबाह 11 बजे दूरदर्शन पर होगा।

जानकारी

इस साल दो लाख से भी अधिक छात्रों ने दर्ज की एंट्री

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) को इस वर्ष के 'परिक्षा पे चर्चा' में भाग लेने के लिए 2.63 लाख एंट्रीज प्राप्त हुई हैं। अगर हम पिछले साल की बात करें तो पिछले साल सरकार को एक लाख एंट्रीज प्राप्त हुईं थीं।

शामिल होने की प्रक्रिया

कैसे हो सकते हैं कार्यक्राम में शामिल?

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर Participate as Student/Participate through Teacher पर क्लिक करें। अब अपनी फेसबुक आदि आईडी से लॉगइन करके अपनी एंट्री दर्ज करा सकते हैं। छात्रों का चयन करने के लिए सरकार ने छात्रों को उन सवालों के सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया है, जो वे प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं और छात्र पाँच विषयों पर एक निबंध भी लिख सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

MHRD द्वारा किया गया ट्वीट