ये कंपनियां दिल्ली-NCR में करा रही हैं कंटेंट राइटिंग में इंटर्नशिप, मिलेगा 20,000 तक स्टाइपेंड
क्या है खबर?
आज के समय में कंटेंट राइटिंग में करियर बनाना छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है।
किसी भी क्षेत्र में एक अच्छी नौकरी करने के लिए इंटर्नशिप करना बहुत जरुरी है। इंटर्नशिप में आप काफी कुछ सीख सकते हैं।
कई कंपनिया अनपेड इंटर्नशिप कराती हैं, तो वहीं कई इंटर्नशिप पेड भी होती हैं।
आज के इस लेख में हम आपको दिल्ली-NCR में कंपनियों द्वारा कंटेंट राइटिंग में दी जाने वाली पेड इंटर्नशिप के बारे में बता रहे है।
#1
नोएडा में करें इंटर्नशिप
VMR Corporate Advisors Private Limited नोएडा आपको कंटेंट राइटिंग में छह महीने की इंटर्नशिप प्रदान कर रही है।
इसमें आपको 20,000 रुपये तक प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके लिए आप 15 नवंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए आपको MS-Office पर काम करना आना चाहिए। इसमें आपको समाचार पत्र ईमेल, सोशल मीडिया पोस्ट, ब्लॉग आदि लिखने होंगे।
इस इंटर्नशिप की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#2
AdGlobal360 India Private Limited में करें इंटर्नशिप
AdGlobal360 India Private Limited गुरुग्राम भी आपको कंटेंट राइटिंग में पेड इंटर्नशिप का मौका दे रही है।
इसमें आपको पूरे छह महीने के लिए 10,000 रुपये से 20,000 रुपये तक प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। इस इंटर्नशिप के लिए आपको 14 नवंबर, 2019 तक आवेदन करना होगा।
इस इंटर्नशिप में आपको वेबसाइट, ब्लॉग, ईमेल, क्लासीफाइड, ORM इत्यादि के रूप में ट्रेवल कंटेंट लिखना होगा।
इसकी अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
#3
इसमें भी मिलेगा 20,000 रुपये तक स्टाइपेंड
TAK Incorporation गुरूग्राम आपको पूरे तीन महीने के इंटर्नशिप करा रही है। इसके लिए आपको 15 नवंबर, 2019 तक आवेदन करना होगा।
इस इंटर्नशिप में आपको 13,000-20,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड देना होगा।
इस इंटर्नशिप के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग और कॉपी राइटिंग आनी चाहिए।
इसमें आपको SEO अनुकूल कंटेंट, ब्लॉग आदि लिखने होंगे।
इस इंटर्नशिप की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
जानकारी
नोएडा में करें इंटर्नशिप
Kid Aptivity Technologies नोएडा छह महीने की इंटर्नशिप के लिए 10,000-20,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके लिए आप 16 नवंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको SEM, SEO आदि का ज्ञान होना चाहिए। अधिक जानकारी और आवेदन यहां से करें।
#5
इसमें मिलेगा स्टाइपेंड के साथ-साथ जॉब ऑफर
Fossbytes Media Private Limited नोएडा भी आपको तीन महीने की पेड इंटर्नशिप का मौका दे रहा है।
इस इंटर्नशिप में औप तीन महीने तक 10,000 रुपये से 15,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। इस इंटर्नशिप के लिए आपको 15 नवंबर, 2019 तक आवेदन करना होगा।
इसमें आपको स्टाइपेंड के साथ-साथ सर्टिफेट मिलेगा और आपको जॉब ऑफर भी मिल सकता है।
इस इंटर्नशिप की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।