NTA UGC NET June Result 2019: जानें कब आएंगे नतीजे, ऐसे देखें अपना रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जून में आयोजित होने वाली UGC नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) 2019 का रिजल्ट घोषित करने वाली है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। NTA UGC NET Result 2019 की घोषणा अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर करेगा। अन्य किसी माध्यम पर रिजल्ट उपलब्ध नहीं होगा। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोर की जांच करनी होगी। आइए जानें कब आ सकते हैं नतीजे।
15 जुलाई को जारी हो सकता है रिजल्ट
NTA 15 जुलाई, 2019 या उससे पहले रिजल्ट जारी कर सकता है। पिछले साल दिसंबर में परीक्षा होने के 14 दिनों के बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया गया था। UGC NET की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा थी। जो 20 जून, 2019 से शुरि हो गई थी। इसमें 6 लाख 81 हज़ार 718 उम्मीदवार शामिल हुए हैं। इसकी आंसर की 1 जुलाई, 2019 को जारी कर दी गई थी।
इसलिए आयोजित की जाती है परीक्षा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा को क्वालिफाई करने से आप असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य हो जाता है। इसके बाद आप विभिन्न यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती हो सकते हैं
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
NTA UGC NET JUNE Result 2019 देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलेगी, उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि आदि भरकर सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।