UP Board: अब ऑनलाइन करें मार्कशीट में सुधार, ये है अंतिम तिथि
अगर आप उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से पढ़ाई कर रहे हैं, तो बोर्ड आपके लिए एक अच्छी सुविधा लेकर आया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑनलाइन करेक्शन ड्राइव शुरू करने जा रहा है। अगर आपकी मार्कशीट में कोई गलती है, तो आप इस ऑनलाइन करेक्शन ड्राइव से अपनी मार्कशीट में सुधार कर सकते हैं। आइए जानें कैसे और कब तक कर सकते हैं अपनी मार्कशीट में सुधार।
इस तिथि तक करें सुधार
शैक्षणित सत्र 2019-20 में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन करेक्शन करने के लिए विंडों खुल चुकी है। छात्र ऑनलाइन जाकर 15 नवंबर, 2019 कर अपनी मार्कशीट में सुधार कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद कोई भी छात्र अपनी मार्कशीट में सुधार नहीं कर पाएगा। छात्र नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, सेक्स कोड, कास्ट कोड, मीडियम कोड, परीक्षार्थी टाइप, चयनित विषय, वर्ग और फोटो आदि में सुधार कर सकते हैं।
क्यों की गई ये पहल?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑनलाइन ड्राइव से छात्र मार्कशीट में दिए गए अपने पर्सनल विवरण में सुधार कर सकते हैं। छात्रों की मार्कशीट में पर्सनल विवरण में गलतियों के कई सारे मामले बोर्ड के सामने आए थे और इन गलतियों को सुधारवाने में छात्रों को काफी सारी परेशानियां हुई थी। इसलिए बोर्ड ने ये पहल की थी। छात्र अब ऑनलाइन ही अपनी मार्कशीट में कोई भी सुधार कर सकते हैं।
कैसे करें सुधार?
छात्रों को अपनी मार्कशीट में ऑनलाइन सुधार करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण भरकर लॉगइन करें। इसके बाद आप अपनी मार्कशीट में सुधार कर पाएंगे। बता दें कि इसके बाद छात्रों को सुधार का मौका नहीं मिलेगा और गलत मार्कशीट से आपको आगे प्रवेश के लिए कठिनाइयां आएंगी।