अब छात्र TV से कर सकते हैं JEE और NEET की तैयारी, लॉन्च हुआ नया चैनल
क्या है खबर?
JEE और NEET की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक खुशखबरी है।
अब छात्र JEE और NEET करने के लिए इंटरनेट से साथ-साथ टेलीविजन का सहारा भी ले सकते हैं।
जी हां, छात्रों के पास अब JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए एक और संसाधन है। अब वे अपनी तैयारी को और भी अच्छा कर सकते हैं।
आइए जानें कब और किस चैनल से कर सकते हैं तैयारी।
एजुकेशन टीवी
चैनल किया गया लॉन्च
बता दें कि 26 अगस्त, 2019 को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी के. पलानीस्वामी (EPS) ने राज्य सरकार का नया टेलीविजन चैनल लॉन्च किया है।
इस चैनल का नाम कालवी थलाइकाकैची (एजुकेशन टीवी) रखा गया है।
इस चैनल में एजुकेशनल मैटेरियल के साथ-साथ कुछ प्रोग्राम ऐसे भी होंगे, जो सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे।
चैनल पर सुबह छह बजे से साढ़े नौ बजे तक लर्निंग बेस्ड प्रोग्राम आएंगे।
कार्यक्रम
चैनल पर आएंगे ये कार्यक्रम
इस चैनल से छात्रों को NEET ही नहीं बल्कि अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में काफी मदद मिलेगी।
चैनल में शिक्षामंत्री के इंटरव्यू, शिक्षा विभाग द्वारा दी जाने वाली योजनाओं और अन्य साहित्यिक कार्यक्रम भी आएंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लाभ के लिए स्कूलों में शो का चयन किया गया है।
उपलब्धता
मोबाइल पर भी हो सकता है उपलब्ध
साथ ही चैनल द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं पर कार्यक्रम में लोग विषय-आधारित ट्रेनिंग मॉड्यूल, बोर्ड परीक्षा की तैयारी और नौकरी से संबंधित शो देख सकते हैं।
सरकार ने साल 2019 की शुरुआत में ही इसकी योजना बनाई थी, लेकिन तैयारी के कारण इसमें देरी हो गई।
स्कूल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही चैनल मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से एंड्रॉइड और IOS प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हो सकता है।
जानकारी
यूट्यूब पर भी देख सकते हैं चैनल
सरकारी स्कूल में बच्चे चैनल देख सकें, इसलिए विभाग सभी सरकारी स्कूलों में केबल कनेक्शन उपलब्ध करा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि स्कूलों में केबल कनेक्शन नहीं होने पर छात्र कालवी थलाइकाकैची के यूट्यूब चैनल देख सकते हैं।