LIC Recruitment 2019: 1753 पदों पर भर्ती के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, जानें विवरण
अगर आप भी LIC भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। LIC ADO भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
20 मई से करें आवेदन
LIC ADO भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मई, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 जून, 2019 है। LIC भर्ती के लिए होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के लिए 29 जून, 2019 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। भर्ती के लिए प्री परीक्षा 06 और 13 जुलाई, 2019 को आयोजित कराई जाएगी और मेन परीक्षा की टेंटेटिव तिथि 10 अगस्त, 2019 है। LIC ने ADO के कुल 1,753 पदों पर भर्ती निकली है।
क्या होनी चाहिए पात्रता
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जरूर जांच लें। उसके बाद अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम स्नातक पास होना चाहिए। इसके साथ ही उनकी आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
क्या है चयन प्रक्रिया
भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों की प्री परीक्षा होगी। उसके बाद प्री परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन परीक्षा में शामिल होना होगा। उसके बाद उम्मीदवरों का इंटरव्यू और मेडिकल होगा। इन सभी चरणों को पास करने बाद ही भर्ती होगी।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को इसके लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक विंडों खुलकर आएगी, उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करके आवेदन करें। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरे गए विवरण को जांच लें। इसके साथ ही आवेदन पत्र का एत प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें आधिकारिक अधिसूचना
उम्मीदवार भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गइ लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें।