रेलवे भर्ती 2019: 10वीं पास वालों के लिए बंपर भर्ती, बिना किसी परीक्षा के होगा चयन
रेलवे भर्ती का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) ने अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके ऑफलाइम माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप अन्य किसी माध्यम से आवेदन करेंगे, तो आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। NFR अप्रेंटिस भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
NFR अप्रेंटिस भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2019 है। NFR ने एक्ट अप्रेंटिस के 2,590 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार की परीक्षा में शामिल नहीं होना होगा। जी हां, उम्मीदवारों का चयन एक मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
ये है आवेदन फीस
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन फीस का भी भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले मांगी गई पात्रता को जांच लें, सभी पात्रता को पूरा करने पर ही आवेदन करें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत नंबर के साथ 10वीं की परीक्षा पास की हो और संबंधित ट्रेड में ITI का डिप्लोमा किया हो। उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन?
एक उम्मीदवार सिर्फ एक यूमिट के लिए ही आवेदन कर सकता है। उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए नीचे दी लिंक से आवेदन पत्र को एक A4 साइज के पेपर पर डाउनलोड करना होगा। उसके बाद उसे अपनी हेंड राइटिंग में भरकर भेजना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सेल्फ अटेस्टेड अपनी पासपोर्ट साइज की दो फोटो भी लगानी होगी। उम्मीदवार को आवेदन पत्र संबंधित डिविजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर के ऑफिस भेजना होगा।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
इसकी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। यहां से डाउनलोड करें आवेदन पत्र।