उत्तर मध्य रेलवे ने 1,664 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने उत्तर मध्य रेलवे में अपरेंटिस के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत अलग-अलग डिवीजन में कुल 1,664 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 14 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आइए भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया और आवश्यक योग्यता मानदंडों को जानते हैं।
कितने पद भरे जाएंगे?
इस भर्ती अभियान के तहत मैकेनिकल विभाग में कुल 364 पद भरे जाएंगे, इनमें से 149 पद अनारक्षित हैं। अन्य पद आरक्षित वर्ग के लिए हैं। इलेक्ट्रिकल विभाग में कुल 339 पद भरे जाएंगे, इनमें 138 पद अनारक्षित हैं। झांसी डिवीजन में 528 पदों पर नियुक्ति होगी, इनमें 231 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं। आगरा डिवीजन में 296 पद भरे जाएंगे, इनमें 139 पद अनारक्षित हैं। उम्मीदवारों को इलेक्ट्रीशियन, फिटर, पेंटर, स्टेनोग्राफर, मैकेनिक, कारपेंटर जैसे पदों पर नियुक्ति मिलेगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल है। आयु की गणना 14 दिसंबर, 2023 के अनुसार की जाएगी। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर चयन के लिए किसी भी परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अपरेंटिसशिप के दौरान युवाओं को सरकारी नियमानुसार भुगतान दिया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती में 20 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा और लेवल 1 के अनुसार, 18,000 से 56,900 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सभी दिशा-निर्देश पढ़ें। इसके बाद आवेदन फॉर्म खोले, यहां मांगी गई सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। आवेदन के लिए 10वीं की अंकसूची, ITI उत्तीर्ण प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, पहचानपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन प्रति होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा। SC/ST/दिव्यांग वर्ग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।