
NLC इंडिया लिमिटेड ने कई पदों पर निकाली अपरेंटिस भर्ती, तुरंत करें आवेदन
क्या है खबर?
NLC इंडिया लिमिटेड ने कई पदों पर अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पंजीकरण प्रक्रिया आज (18 जनवरी) से शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है।
बता दें कि NLC इंडिया लिमिटेड भारत सरकार की नवरत्न कंपनियों में से एक है और इसका प्रशासनिक नियंत्रण कोयला मंत्रालय के पास है।
पद
कितने पद भरे जाएंगे?
इस अपरेंटिस भर्ती अभियान के तहत कुल 632 पद भरे जाएंगे। इनमें से 314 पद स्नातक उम्मीदवारों के लिए और 318 पद डिप्लोमा धारकों के लिए हैं।
स्नातक अपरेंटिस भर्ती में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 78 पद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 75, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के 47 और माइनिंग इंजीनियरिंग के 44 पद हैं।
इसके अलावा सिविल इंजीनियरिंग में 27, फार्मेसी में 14, केमिकल इंजीनियरिंग में 9 पद भरे जाएंगे।
उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से विस्तृत पद विवरण देख सकते हैं।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
स्नातक अपरेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित संकाय में इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी की डिग्री होना अनिवार्य है।
डिप्लोमा अपरेंटिस भर्ती के लिए संबंधित क्षेत्र में पूर्णकालिक इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
स्नातकोत्तर योग्यता पूरी कर चुके और NLC या कहीं और से अपरेंटिस प्रशिक्षण ले चुके उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं हैं।
इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास किसी भी नौकरी में 1 साल या उससे अधिक का अनुभव नहीं होना चाहिए।
चयन
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन डिप्लोमा या डिग्री में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर होगा। इसका मतलब है कि चयन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी।
अंकों को अधिक बताने पर उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया से अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
अपरेंटिस की अवधि 1 साल रहेगी। स्नातक अपरेंटिस के लिए चयनित उम्मीदवारों को 15,028 रुपये प्रतिमाह और डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए चयनित उम्मीदवारों को 12,524 रुपये प्रतिमाह भुगतान मिलेगा।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद ट्रेनी एंड अपरेंटिस भर्ती लिंक पर जाएं और आवेदन पत्र खोलें। इसमें मांगी गई सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें।
आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवारों को पंजीकरण पत्र डाक के माध्यम से NLC इंडिया लिमिटेड के लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर जनरल मैनेजर को भेजना होगा।