Page Loader
इंजीनियरिंग किये उम्मीदवारों के लिए यहां निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

इंजीनियरिंग किये उम्मीदवारों के लिए यहां निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Feb 27, 2020
12:11 pm

क्या है खबर?

नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) ने वैज्ञानिक बी और वैज्ञानिक/तकनीकी सहायक ए के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। NIELIT भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

इस तिथि तक करें आवेदन

NIELIT भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च, 2020 है। NIELIT ने वैज्ञानिक बी और वैज्ञानिक/तकनीकी सहायक ए के 495 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें वैज्ञानिक बी के 288 और वैज्ञानिक/तकनीकी सहायक ए के 207 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी कर दिए जाएंगे।

जानकारी

कितनी देनी होगी आवेदन फीस?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी।

पात्रता

कौन कर सकता है आवेदन?

किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। वैज्ञानिक बी के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। वहीं वैज्ञानिक/तकनीकी सहायक ए के लिए MSc, MS, MCA, BE और BTech में से कोई एक डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nielit.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरे गए विवरण को जांच लें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना, करें आवेदन

इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक से आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने कि लिए यहां क्लिक करें। यहां से करें आवेदन।