Page Loader
NIELIT Recruitment 2019: विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, मिलेगा एक लाख रुपये तक वेतन

NIELIT Recruitment 2019: विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, मिलेगा एक लाख रुपये तक वेतन

Dec 02, 2019
06:42 pm

क्या है खबर?

नौकरी की तलाश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) दिल्ली ने सीनियर प्रोग्रामर, असिस्टेंट, आईटी मैनेजर, असिस्टेंट प्रोग्रामर, सिस्टम एनालिस्ट आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होगा। भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

इस तिथि तक करें आवेदन

इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 01 दिसंबर, 2019 से 16 दिसंबर, 2019 तक चलेगी। NIELIT दिल्ली ने IT ट्रेनी और सहायता कार्यकारी के 30, प्रोग्रामर असिस्टेंट बी के 30, IT मैनेजर के 30, सीनियर प्रोग्रामर के 120, सीनियर प्रोग्रामर KOL के 15, सिस्टम एनानिस्ट के 06, सहायक प्रोग्रामर 'बी' के 80, सहायक प्रोग्रामर 'B'-KOL के 20, प्रोग्रामर के 15, प्रोजेक्ट/TL के 03 और नेटवर्क विशेषज्ञ के 06 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।

जानकारी

देनी होगी इतनी आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PWD और महिला उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

सभी पदों के लिए शैक्षित योग्यता अलग-अलग है। किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने B.Tech, MCA, CS में स्नातक किया हो। उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए। सभी पदों के लिए अलग-अलग वेतन है। इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को एक लाख 10 हजार रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nielit.gov.in/delhi पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद Apply Online पर क्लिक करें। अब सभी निर्देश पढ़कर I Agree पर टिक करके Proceed to Apply Online पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी सभी दर्ज करें और आवेदन सबमिट करें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचिना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें