NIACL में निकली 450 पदों पर भर्ती, 80,000 रुपये प्रतिमाह तक मिलेगा वेतन
क्या है खबर?
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी न्यू इंडिया एंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने प्रशासनिक अधिकारी स्केल 1 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 450 पदों पर युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 1 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। उम्मीदवार आवेदन से पहले भर्ती अधिसूचना ध्यान से पढ़ें।
जानकारी
पदों का विवरण
भर्ती के जरिए ऑटोमोबाइल इंजीनियर के 96 पद, रिस्क इंजीनियर के 36 पद, लीगल अधिकारी के 70 पद, अकाउंट अधिकारी के 30 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा 120 पदों पर सामान्य अधिकारी, 23 पदों पर IT इंजीनियर, 75 पदों पर स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति होगी।
आवेदन
कौन कर सकता है आवेदन?
सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता है।
रिस्क इंजीनियर और ऑटोमोबाइल इंजीनियर पद के लिए संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त युवा आवेदन कर सकेंगे।
लीगल अधिकारी पद के लिए कानून में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है।
अकाउंट अधिकारी के लिए CA पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
सामान्य अधिकारी पद के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है।
स्वास्थ्य अधिकारी पद के लिए MBBS, BAMS या BHMS पास युवा आवेदन कर सकेंगे।
जानकारी
क्या है आयु सीमा?
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल है। SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल, OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
चयन
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
इसमें पास उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक प्रकार के सवाल होंगे।
इसमें पास उम्मीदवार इंटरव्यू चरण में शामिल होंगे।
तीनों चरणों में मिले अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
चयनित उम्मीदवारों को 80,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद करियर टैब पर क्लिक करें। यहां NIACL AO भर्ती 2023 की अधिसूचना मिलेगी।
यहां अपना पंजीकरण करें और लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन में सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ भरें और शुल्क जमा कर सब्मिट करें।
आवेदन के लिए सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये शुल्क देना होगा।
SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।