NHM राजस्थान भर्ती 2019: कुल 2,500 पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण
अगर आप भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जयपुर राजस्थान ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जयपुर राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। भर्ती की सारी जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन आदि इस लेख से पढ़ें।
02 जून तक करें आवेदन
राजस्थान NHM CHO भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मई, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 जून, 2019 है। बता दें कि राजस्थान NHM ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के लिए कुल 2,500 पदों पर भर्ती निकाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को संविदा पर लगाया जाएगा। जिले अनुसार पदों का विवरण आप नीचे दी गई लिंक से प्राप्त आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते हैं।
क्या होनी चाहिए योग्यता
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जांच लें, उसके बाद अगर आप पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन मान्य नहीं होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी (GNM) या नर्सिंग में B.Sc की डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर और इन्टरनेट का ज्ञान हो और उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले राजस्थान NHM की आधिकारिक वेबसाइट www.rajswasthya.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता और ईमेल आईडी आदि दर्ज करें। आवेदन करने के बाद भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट जरुर लें।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।