
पंजाब: NHM में मेडिकल अधिकारी के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
पंजाब में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) पंजाब ने राज्य में मेडिकल अधिकारी (स्पेशलिस्ट) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 1 नवम्बर है।
इच्छुक उम्मीदवार NHM पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
NHM पंजाब के नोटिफिकेशन के अनुसार, मेडिकल अधिकारी (स्पेशलिस्ट) के 634 पदों पर भर्ती होगी जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है:
मेडिसिन: 103 पद
जनरल सर्जरी: 78 पद
गायनेकोलॉजी: 100 पद
पीडियाट्रिक्स: 122 पद
एनेस्थीसिया: 75 पद
ऑर्थो: 11 पद
रेडियोलॉजी: 31 पद
ENT: 16 पद
ऑप्थल्मोलॉजी: 16 पद
स्किन एंड वीडी: 24 पद
साइकाइट्री: 10 पद
चेस्ट एंड टीबी: 6 पद
पैथोलॉजी: 12 पद
माइक्रोबायोलॉजी: 5 पद
कम्युनिटी मेडिसिन: 4 पद
BTO: 9 पद
फोरेंसिक मेडिसिन: 12 पद
योग्यता
योग्यता क्या होनी चाहिए?
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS पास होना चाहिए।
इसके साथ ही उम्मीदवार के पास भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त अपेक्षित स्पेशलिस्ट में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
वहीं पंजाब मेडिकल काउंसिल या भारत में किसी अन्य विधिवत गठित मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत और मैट्रिक स्तर तक पंजाबी का ज्ञान होना अनिवार्य है।
आयु
आयु क्या होनी चाहिए?
नोटिफिकेशन के अनुसार, मेडिकल अधिकारी के पद पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वहीं अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी गई है।
बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
NHM पंजाब के मुताबिक, मेडिकल अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के तहत किया जाएगा। इसके लिए किसी भी तरह की लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं होगा।
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन 9 और 10 नवंबर को सुबह 10:00 बजे निर्धारित किया गया है।
इस दौरान उम्मीदवार को अपने शैक्षणिक और कार्य अनुभव के दस्तावेज अपने साथ लेकर जाने होंगे।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
मेडिकल अधिकारी के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,000 रुपये और अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
मेडिकल अधिकारी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट www.nhm.punjab.gov.in पर जाएं।
अब यहां होम पेज पर दिख रहे करियर सेक्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद "WALK IN INTERVIEW FOR 634 POSTS OF MEDICAL OFFICERS (SPECIALIST)" के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन करें और शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।