नौसेना में अग्निवीर के 1,365 पदों पर निकली भर्ती, केवल अविवाहित युवा ही कर सकेंगे आवेदन
सेना में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। भारतीय नौसेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत कुल 1,365 पदों पर भर्ती की जाएगी, इसमें 273 पद महिलाओं के हैं। अग्निवीर पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार कल (29 मई) से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून है। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
भर्ती अधिसूचना के अनुसार, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से गणित, भौतिकी और केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस विषय के साथ 12वीं पास करने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का जन्म 1 नवंबर, 2002 से 30 अप्रैल, 2006 के बीच होना चाहिए। इन पदों के लिए केवल अविवाहित महिलाएं और पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीरों को 4 साल की नौकरी में विवाह करने की अनुमति नहीं मिलेगी, अगर कोई विवाह करता है तो उसकी सेवा निरस्त की जाएगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री और कंप्यूटर के सवाल पूछे जाएंगे। आधिकारिक अधिसूचना में लिखित परीक्षा की तारीख की जानकारी नहीं दी गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, उठक-बैठक, पुशअप्स आदि चरण होंगे। मेडिकल टेस्ट के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 157 सेंटीमीटर और महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होना आवश्यक है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां नौसेना अग्निवीर भर्ती की अधिसूचना पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास फोटो, मार्कशीट, आधारकार्ड जैसे दस्तावेज होना जरूरी है। उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें। 15 जून के बाद आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपये शुल्क देना होगा। शुल्क भुगतान नहीं कर वाले उम्मीदवारों के फॉर्म निरस्त किए जाएंगे।
कितना मिलेगा वेतन?
अग्निवीरों को पहले साल प्रतिमाह 30,000 रुपये वेतन और दूसरे साल 33,000 रुपये वेतन मिलेगा। तीसरे साल में 36,500 रुपये प्रतिमाह और चौथे साल में 40,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। अग्निवीरों के वेतन में से सेवानिधि पैकेज के लिए 30-30 फीसदी कटेगा। अग्निवीरों की नौकरी 4 साल की रहेगी। चार साल में सेवा निधि पैकेज में कुल 10,40,000 रुपये जमा हो जाएंगे। ड्यूटी मुक्त किए जाने की स्थिति में अग्निवीर को 11,71,000 रुपये दिए जाएंगे।