परीक्षा में छात्रों का खराब रिजल्ट आने पर स्कूलों के शिक्षकों की होगी परीक्षा
क्या है खबर?
स्कूल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने लगभग 700 स्कूलों में स्कूल के शिक्षकों की स्किल्स का परीक्षण करने का निर्णय लिया है।
स्किल परीक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के समान एक परीक्षा के द्वारा होगा।
ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि इन स्कूलों में लगभग 30% छात्र मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) में फेल हुए हैं।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
परीक्षा तिथि
12 जून को होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट 15 मई, 2019 को घोषित कर दिए गए थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य भर के 700 से अधिक सरकारी स्कूलों में 30% से भी कम रिजल्ट दर्ज किया गया है।
कुल मिलाकर इन स्कूलों के लगभग 3,500 शिक्षक 12 जून, 2019 को परीक्षा देंगे।
विशेष रूप से यह निर्णय 10वीं बोर्ड परीक्षा के खराब रिजल्ट की समीक्षा बैठक के बाद लिया गया था।
बयान
क्या कहा जिला शिक्षा अधिकारी ने
HT के अनुसार स्कूल शिक्षा प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने कहा है कि शिक्षकों को परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के अनुसार श्रेणीबद्ध किया जाएगा और अगर वे असफल होते हैं, तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह शिक्षकों की क्षमता की जांच के लिए है।
भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि विभाग की जिला समिति पिछले पाँच वर्षों में बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार किए गए प्रश्न-पत्र के समान ही प्रश्नपत्र सेट करेगी।
पास प्रतिशत
कुल इतने प्रतिशत छात्रों ने पास की परीक्षा
बता दें कि 15 मई, 2019 क जारी रिजल्ट के अनुसार 10वीं में 61.32% छात्र और 12वीं में लगभग 72.37% छात्र MPBSE परीक्षाओं में पास हुए हैं। जिसके परिणाम ई को घोषित किए गए थे।
अगर हम 10वीं के रिजल्ट को देखें, तो पिछले शैक्षणिक वर्ष की तुलना में इस बार रिजल्ट में 5 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि छात्रों को 2018 के छह में से पांच विषयों की परीक्षाओं को पास करना आवश्यक था।