Page Loader
एकलव्य स्कूल में निकली 6,300 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
एकलव्य स्कूल में निकली 6,300 से ज्यादा पदों पर भर्ती

एकलव्य स्कूल में निकली 6,300 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

लेखन राशि
Jul 19, 2023
02:50 pm

क्या है खबर?

नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) ने एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल (EMRS) में 6,300 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए विभिन्न विषयों के लिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (TGT) के 5,660 और हॉस्टल वार्डन के रिक्त पड़े 669 पदों को भरा जाएगा। इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 18 अगस्त है।

पद

पदों का विवरण

शिक्षक भर्ती अभियान के तहत हिंदी के 606, गणित के 686, अंग्रेजी के 671, सामाजिक अध्ययन के 670 और विज्ञान के 678 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके अलावा संगीत के 320, कला के 342, लाइब्रेरियन के 369 पदों पर भर्ती होगी। शारीरिक शिक्षा और भाषा (बंगाली, मलयालम, कन्नड़, मणिपुरी, मराठी, संस्कृत, उड़िया, तेलुगु, उर्दू, गुजराती) के लिए शिक्षकों की भर्ती होगी। हॉस्टल वार्डन के 335 पदों पर पुरुष और 334 पदों पर महिलाओं को नियुक्ति दी जाएगी।

आरक्षण

पदों का आरक्षण

TGT के कुल 2,335 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 837, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 413 पद आरक्षित हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1,517, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 558 पद आरक्षित हैं। हॉस्टल वार्डन के 273 पद अनारक्षित हैं। 100 पद SC वर्ग के लिए, 50 पद ST वर्ग के लिए, 66 पद EWS के लिए, 180 पद OBC वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

आवेदन

कौन कर सकता है आवेदन?

TGT पद के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय में NCERT या NCERT से मान्यता प्राप्त संस्थान के रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन का 4 साल का एकीकृत डिग्री कोर्स या संबंधित विषय में स्नातक ऑनर्स डिग्री होना अनिवार्य है। उम्मीवारों को B.Ed और CTET पास होना जरूरी है। हॉस्टल वार्डन के लिए किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

जानकारी

कितना मिलेगा वेतन?

हिंदी,अंग्रेजी, गणित, सामाजिक अध्ययन, विज्ञान/भाषा TGT और लाइब्रेरिन के पद पर 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह और संगीत, कला, शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों को 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। हॉस्टल वार्डन पद पर 29,200 से 92,300 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

चयन

क्या है चयन प्रक्रिया?

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी में होगी। TGT के लिए कुल 150 नंबरों की परीक्षा होगी। इसमें सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, शैक्षिक योग्यता, विषय डोमेन ज्ञान से 120 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। 30 अंक के भाषा योग्यता के सवाल होंगे। हॉस्टल वार्डन के लिए केवल 120 अंक की परीक्षा होगी। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

जानकारी

इतना है आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। TGT पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 1,500 रुपये और हॉस्टल वार्डन पद पर आवेदन के लिए 1,000 रुपये शुल्क देना होगा।