
एक लाख से अधिक छात्रों ने LNMU में डिग्री कोर्स के लिए किया आवेदन, बना रिकॉर्ड
क्या है खबर?
HT के अनुासर आगामी 2019-22 बैच के लिए एलएन मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) में डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लगभग 1 लाख 77 हज़ार छात्रों ने आवेदन करके रिकॉर्ड बनाया है।
जबकि अभी आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि में चार दिन बाकी है।
दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के चार जिलों में फैले LNMU के 72 घटक या संबद्ध कॉलेज में डिग्री पाठ्यक्रमों में लगभग 2 लाख 50 हज़ार सीटें हैं।
आइए जानें पूरी खबर।
जानकारी
30 मई तक होंगे आवेदन
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 30 अप्रैल, 2019 से शुरू हो गई थी। आवेदकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कुलपति प्रोफेसर एस के सिंह ने अंतिम तिथि को 25 मई, 2019 से बढ़ाकर 30 मई, 2019 कर दिया।
हिस्ट्री
सबसे ज्यादा हिस्ट्री के लिए हुए आवेदन
पिछले साल में इस साल लगभग 57,000 अधिक आवेदकों ने आवेदन किया है।
इस साल LNMU में सबसे अधिक मांग वाले डिग्री कोर्स में इतिहास में B.A सबसे ऊपर है। 36,000 से अधिक उम्मीदवारों ने इतिहास (ऑनर्स) के लिए आवेदन किया है।
वहीं दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा आवेदन जियोग्राफी कोर्स के लिए हुए हैं। लगभग 15,000 आवेदकों ने जियोग्राफी कोर्स के लिए आवेदन किया है।
वहीं 13,000 से अधिक छात्रों ने हिंदी के लिए आवेदन किया है।
साइंस स्ट्रीम
साइंस स्ट्रीम में इतने छात्रों ने किया आवेदन
आर्ट्स स्ट्रीम में आवेदकों की संख्या सबसे अधिक है। अब तक लगभग 1 लाख 15 हज़ारों छात्रों ने विभिन्न आर्ट्स पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किया है।
वहीं अब तक लगभग 42,000 छात्रों ने साइंस और 13,500 छात्रों ने कॉमर्स का विकल्प चुना है।
LNMU के छात्रों के वेलफेयर के डीन (DSW) प्रोफेसर रतन कुमार चौधरी के अनुसार पिछले साल छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (OFSS) के माध्यम से LNMU राज्य में सबसे पसंदीदा विकल्प बन गया है।
जिला
समस्तीपुर जिले के लिए हुए सबसे ज्यादा आवेदन
LNMU के तहत कुल 72 घटकों के साथ-साथ संबद्ध कॉलेजों में लगभग 1 लाख 19 हज़ार 872 छात्रों ने आवेदन किया है।
जिलेवार देखा जाए, तो सबसे अधिक लगभग 54,000 छात्रों ने समस्तीपुर में स्थित कॉलेजों के लिए आवेदन किया है। जबकि 45,025 आवेदन दरभंगा के कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्राप्त हुए हैं।
वहीं बेगूसराय के कॉलेजों के लिए 36,416 और मधुबनी जिलों में स्थित कॉलेजों के लिए 34,511 आवेदन किए गए हैं।