Page Loader
मोदी सरकार का बेटियों को तोफहा, इस स्कीम के तहत देगी 50 हज़ार रुपये की स्कॉलरशिप

मोदी सरकार का बेटियों को तोफहा, इस स्कीम के तहत देगी 50 हज़ार रुपये की स्कॉलरशिप

Jun 26, 2019
01:26 pm

क्या है खबर?

अब आर्थ‍िक तंगी के कारण देश की बेटियों की पढ़ाई-ल‍िखाई पर कोई रोक नहीं लगेगी। मोदी सरकार एक ऐसी स्कीम लेकर आई है, जिससे बेटियों को काफी फायदा होने वाला है। सरकार की स्‍कीम के तहत तकनीकी श‍िक्षा हासिल करने वाली मेधावी बेट‍ियों को 50,000 रुपये की स्‍कॉलरश‍िप प्रदान की जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय लड़कियों को मिलने वाली तकनीकी शिक्षा पर जोर दे रहा है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।

स्कीम

प्रगति स्कीम के तहत मिलेगी स्कॉलरशिप

मंत्रालय ने तकनीकी में छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए एक 'प्रगति स्कीम' निकाली है। प्रगति स्कीम के तहत हर साल सरकार द्वारा AICTE से मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को पूरे 50,000 रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। बता दें कि इस 50,000 रुपये की स्कॉलरशिप में 30,000 रुपये ट्यूशन फीस के तौर पर और 20,000 रुपये दूसरे खर्चों के लिए दिए जाएंगें।

शर्तें

इन शर्तों पर मिलेगी स्कॉलरशिप

इस स्कीम के तहत स्कॉलरशिप लेने के लिए छात्राओं को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। हर साल लगभग 4,000 छात्राओं को ये स्कॉलरशिप दी जाएगी। इन 4,000 छात्रों में से डिप्लोमा कोर्स के 2,000 छात्राओं को और बाकी के 2,000 डिग्री कोर्स की छात्राओं को स्कॉलरशिप मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि AICTE से मान्यता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूशन वाली छात्राओं को ही ये स्कॉलरशिप दी जाएगी।

आरक्षण

आरक्षण भी होगा लागू

किसी एक परिवार की ही दो लड़कियों को ये स्कॉलरशिप तब मिल सकती है, जब लड़कियों के परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से कम हो। मेर‍िट ल‍िस्‍ट के आधार पर यह स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए छात्राओं का चयन किया जाएगा। AICTE से मान्यता प्राप्त तकनीकी इंस्टीट्यूशन की मेरिट लिस्ट ली जाएगी। इसमें अनुसूचित जाति को 15 फीसदी, अनुसूचित जनजाति को 7.5 फीसदी और OBC उम्मीदवारों को 27 फीसदी आरक्षण का लाभ म‍िलेगा।