
मोदी की इस स्कीम के तहत छात्रों को मिलेगी अब हर महीने 12,500 रुपये की स्कॉलरशिप
क्या है खबर?
मोदी सरकार छात्रों को एक और तौफा देने जा रहा हैं। मोदी सरकार की नई स्कीम के तहत छात्रो को स्कॉलरशिप मिलेगी।
अगर आप पढ़ाई में रुचि रखते हैं और आपके पास ज्ञान भी है, तो अब आपकी पढ़ाई में कोई भी रुकावट नहीं आएगी।
मोदी सरकार ऐसे ही होनहार छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान कर रही है।
इसके बारे में आपको पता होना बहुत जरुरी है, तभी आप इसका लाभ उठा पाएंगे।
आइए जानें पूरी खबर।
स्कॉलरशिप
इन छात्रों को मिलेंगे 12,500 रुपये
मानव संसाधन विकास मंत्रालय टेक्निकल एजुकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को हर महीने 12,500 रुपये की स्कॉलरशिप दे रहा है।
ऐसा टेक्निकल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।
लेकिन ये स्कॉलरशिप केवल उन छात्रों को ही प्रदान की जाएगी, जिन्होंने GATE या GPAT क्वालिफाई किया होगा।
GATE/GPAT पास करके AICTE से मान्यता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूशन में पोस्ट ग्रेजुएशन करने जा रहे हैं छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन
इस समय तक करना होगा आवेदन
M.Tech, M.E., M.Arch या M.Pharma में प्रवेश लेने वाले छात्रों को हर महीने यह स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं।
सरकार टेक्निकल एजुकेशन में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आमतौर पर ऑनलाइन आवेदन अक्टूबर के महीने तक किया जा सकता है।
एडमिशन के बाद GATE/GPAT क्वालिफाई करने वालों को स्कॉलरशिप नहीं मिलती है।
पात्रता
ऐसा करने वालों को ही मिलेगी स्कॉलरशिप
अपनी पढ़ाई के दौरान स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले छात्र किसी दूसरी तरह स्कॉलरशिप, वेतन या भत्ता आदि नहीं ले सकते हैं।
ये विदेशी छात्रों या मैनेजमेंट कोटा से प्रवेश लेने वालों को नहीं मिलेगी।
छात्रों को हफ्ते में उन्हें उनके इंस्टीट्यूट द्वारा दिए गए कम से कम 8 से 10 घंटे का टीचिंग संबंधित या रिसर्च का काम करना होगा।
पढ़ाई के दौरान छात्रों की परफॉर्मेंस देखी जाएगी।
स्कॉलरशिप अधिकतम 24 महीने या फिर कोर्स खत्म होने तक दी जाएगी।