विदेश में पढ़ाई करने का फैसला लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
ज्यादातर छात्र एक अच्छा भविष्य बनाने चाहते हैं। जिस कारण वे अच्छी संस्थानों से कोर्स करने की इच्छा रखते हैं और विदेश की कई अच्छी संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं। छात्रों को विदेश की किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने से पहले कई बातों पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें इस बारे में विचार करना चाहिए कि विदेश में पढ़ाई करने का उनका फैसला सही है या नहीं। आइए जानें किन बातों को ध्यान में रखकर लें फैसला।
विदेश में होने वाले खर्चे पर ध्यान दें
ये एक ऐसा कारक है जिस पर आपको सबसे पहले ध्यान देना चाहिए। आपको कोर्स और कॉलेज देखने से पहले ये सोचना चाहिए कि क्या आपका परिवार विदेश में पढ़ाई के लिए होने वाले खर्चे को उठा पाएगा। अक्सरकर लोग कोई कम फीस वाला कोर्स देख लेते हैं और सोचते हैं कि वे इतना खर्च कर सकते हैं, लेकिन वे फीस के अलावा और खर्चे जैसे रहना, खाना-पीना आदि पर ध्यान नहीं देते। इसलिए इसके बारे में सबसे पहले सोचें।
कोर्स पर ध्यान दें
विदेश में पढ़ाई करने का फैसला लेने से पहले आपको सबसे पहले ये सोचना चाहिए कि आप कौन सा कोर्स करना चाहते हैं। इसके साथ ही आपको ये भी सोचना चाहिए कि आप ये कोर्स ही क्यों करना चाहते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम विदेश में पढ़ाई करने के इतने इच्छुक होते हैं कि इस पर ध्यान ही नहीं देते कि क्या सच में हम ये करना चाहते हैं और बाद में हमें इसका पश्चाताप होता है।
आपके देश में नौकरी मिलेगी या नहीं?
पैसों की कमी और योग्यता की कमी के कारण कई छात्र एक साल का कोई सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर लेते हैं। ऐसा करने से पहले उन्हें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि इस कोर्स को करने के बाद उन्हें उनके देश में नौकरी के कितना अवसर मिलेंगे। कई ऐसे कोर्स होते हैं, जिनका आपके देश में कोई स्कोप नहीं होता है, इसलिए कोर्स को करने का फैसला करने से पहले उसके स्कोप पर जरुर ध्यान देना चाहिए।
विदेश में आपका कोई है या नहीं?
छात्रों को इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि क्या विदेश में आपका कोई रिश्तेदार या कोई दोस्त है। विदेश में आपका परिवार नहीं होता है और ऐसे में आप अकेले पड़ जाते हैं और वहां नहीं रह पाते हैं, इसलिए इसका ध्यान रखें।
क्या वहां के कल्चर को आप अपना पाएंगे?
ऊपर बताईं गईं सभी बातों के बारे में सोचने के बाद आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि क्या आप विदेश के कल्चर को अपना पाएंगे और वहां रह पाएंगे। छात्र इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं और कोर्स में प्रवेश लेने के बाद उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ता है। जिस कारण कई छात्र अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर वापस आ जाते हैं और उनकी फीस बेकार चली जाती है। इस बात का ध्यान रखें।