ये पांच छात्र सबसे कम उम्र में JEE पास करके बनें IITian, जानें
जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) जिसमें मेन और एडवांस परीक्षा शामिल है, सबसे कठिन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है। इसके माध्यम से छात्रों को प्रतिष्ठित IIT सहित शीर्ष तकनीकी संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है। JEE को पास करना काफी चुनौतीपूर्ण है। 12वीं के बाद छात्र JEE दे सकते हैं। यह काफी कठिन होता है, इसके बावजूद कुछ असाधारण उम्मीदवारों ने बहुत ही कम उम्र में JEE पास किया है। आइए पाँच सबसे कम उम्र के IITians के बारे में जानें।
सत्यम कुमार हैं सबसे कम उम्र में JEE पास करने वाले छात्र
बिहार के बखोरापुर के सत्यम कुमार एक होनहार बच्चा है। उन्होंने एक बार नहीं, बल्कि दो बार JEE परीक्षा पास की है। जब वह सिर्फ 12 वर्ष के थे, तो वह 2011 में JEE के लिए उपस्थित हुए और अखिल भारतीय रैंक (AIR) 8,137 हासिल की। हालांकि, वह रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थे। वह तैयारी के लिए कोटा गए और 2012 में सिर्फ 13 वर्ष की उम्र में AIR 679 से JEE पास किया। उन्होंने IIT कानपुर से पढ़ाई की।
14 साल की उम्र में सहल ने पास की परीक्षा
सत्यम कुमार से पहले JEE पास करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति होने का रिकॉर्ड दिल्ली के सहल कौशिक के पास था। सहल ने सिर्फ 14 साल की उम्र में कठिन परीक्षा पास करने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने 2010 में IIT-JEE परीक्षा को पास किया और AIR 33 हासिल किया। सहल ने बाद में IIT कानपुर में स्नातक के लिए पांच वर्षीय एकीकृत M.Sc (फिजिक्स) पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था।
बिहार के शिवानंद तिवारी ने भी 14 साल में पास की परीक्षा
बिहार के रोहतास जिले के धरमपुरा गाँव के शिवानंद तिवारी भी देश के सबसे कम उम्र के उन छात्रों में से हैं, जिन्होंने प्रतिष्ठित IIT प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने साल 2014 में JEE पास किया और केवल 14 साल की कम उम्र में अखिल भारतीय रैंक 2,587 हासिल की। इसके बाद में उन्होंने उसी साल IIT कानपुर में फिजिक्स में BS कोर्स का विकल्प चुना।
सत्यम के भाई ने भी कम उम्र में पास की JEE परीक्षा
सत्यम कुमार 2012 में JEE पास करने वाले सबसे कम उम्र के उम्मीदवार हो गए थे। उनके बाद उनके छोटे भाई शिवम कुमार ने भी साल 2018 में ये उपलब्धि हासिल करने वाले उस साल के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए थे। उन्होंने AIR 383 के साथ JEE एडवांस्ड 2018 को पास किया, जब वह सिर्फ 15 साल के थे। वह वर्ष 2018 की प्रतिष्ठित JEE परीक्षा पास करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति भी थे।
उत्तर प्रदेश के अभय ने 15 साल में पास की परीक्षा
साल 2017 में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के अभय अग्रवाल भी IIT प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले सबसे कम उम्र के उम्मीदवारों में से एक बन गए थे। उन्होंने JEE एडवांस की परीक्षा 2017 में पास की, जब वह सिर्फ 15 साल के थे। उन्होंने परीक्षा में 2,467 अखिल भारतीय रैंक हासिल की थी। इसके बाद में उन्होंने खबरों के अनुसार वाराणसी में IIT-BHU में प्रवेश लिया था।