जानें, AIIMS MBBS प्रवेश परीक्षा के पांच सबसे युवा टॉपर्स के बारे में
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में प्रवेश लेना देश के मेडिकल उम्मीदवारों के लिए एक सपना होता है। AIIMS MBBS प्रवेश परीक्षा पूरे भारत में AIIMS परिसरों में प्रवेश के लिए आयोजित कराई जाती है। इसे सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक माना जाता है और इसके लिए कड़ी मेहनत और समर्पण की आवश्यकता होती है। यहां हमने AIIMS MBBS प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले सबसे युवा टॉपर्स के बारे में बताया है।
Unacademy के सह-संस्थापक ने सबसे कम उम्र में पास की AIIMS MBBS प्रवेश परीक्षा
Unacademy के सह-संस्थापक रोमन सैनी AIIMS MBBS परीक्षा पास करने वाले सबसे कम उम्र के उम्मीदवार हैं। उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में 2008 में प्रवेश परीक्षा दी और OBC श्रेणी में 15वीं रैंक हासिल की। विशेष रूप से 2013 में MBBS पूरा करने के बाद उन्होंने 22 साल की उम्र में UPSC सिविल सेवा परीक्षा भी पास कर ली और IAS अधिकारी बन गए। हालांकि बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया और 2016 में Unacademy की सह-स्थापना की।
पट्टिसापु श्रीविद्या हैं सबसे कम उम्र के टॉपर्स में से एक
पट्टिसापु श्रीविद्या ने 2014 AIIMS MBBS परीक्षा में टॉप किया था। वे सबसे कम उम्र के टॉपर्स में से एक हैं। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम की रहने वाली श्रीविद्या केवल 17 वर्ष की थीं, जब उन्होंने अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 हासिल करके परीक्षा में टॉप किया था। विशेष रूप से उन्होंने JIPMER प्रवेश परीक्षा में AIR-9, राज्य स्तरीय EAMCET में 7वीं रैंक और मणिपाल मेडिकल प्रवेश परीक्षा में AIR-8 हासिल की।
निखिल बाजिया ने 17 साल में पास की परीक्षा
राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले निखिल बाजिया ने 17 साल की उम्र में 2016 AIIMS MBBS प्रवेश परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक हासिल की। वह AIIMS MBBS प्रवेश परीक्षा के सबसे युवा टॉपर्स में से एक है। उन्हें परीक्षा के लिए आवश्यकता आयु को पूरा करने के लिए एक साल तक इंतजार करना पड़ा। आपको बता दें कि AIIMS दिल्ली में पढ़ने वाले टॉपर न्यूरोसर्जन बनने की इच्छा रखते हैं।
एलिजा बंसल ने 2018 में AIIMS MBBS परीक्षा में किया टॉप
एलिजा बंसल पंजाब के संगरूर जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने AIIMS MBBS परीक्षा की सबसे कम उम्र की टॉपर हैं। उन्होंने 17 साल की उम्र में ही परीक्षा को पास कर लिया था और 100 पर्सेंटाइल का स्कोर बनाकर AIR 1 हासिल की। उन्होंने उस वर्ष NEET-UG मेडिकल प्रवेश में AIR-196 भी हासिल की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के AIIMS में पढ़ने वाली एलिजा कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं।
भाविक बंसल भी हैं इन में से एक
दिल्ली के भाविक बंसल ने 2019 में AIIMS MBBS प्रवेश में टॉप किया था। उन्होंने 100 पर्सेंटाइल के साथ AIR-1 हासिल की थी। उन्होंने सिर्फ 17 वर्ष का की आयु में ही प्रवेश परीक्षा को पास कर ली थी। विशेष रूप से वह 2019 NEET-UG परीक्षा के टॉपर्स में से एक है, जिसमें उन्होंने AIR-2 हासिल की थी। बंसल ने जून 2019 में AIIMS दिल्ली में MBBS कार्यक्रम में प्रवेश ले लिया था।