दिल्ली में अब ये कॉलेज भी प्रदान करेगा MBBS पाठ्यक्रम, जानें
जो छात्र MBBS में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है। अब डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML) में भी MBBS कोर्स प्रदान किया जाएगा। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम ने RML अस्पताल में दौरे किया, जिसके बाद RML में MBBS कोर्स शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। अगर खबरों की मानें, तो इस शैक्षणिक सत्र से ही RML में MBBS पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जा सकता है।
अगस्त से शुरू हो सकती हैं क्लास
पहले से ही RML के पास MBBS सीटों के लिए इमारतें भी हैं और चिकित्सीय शिक्षा से जुड़े सभी साधन भी हैं। इसलिए सरकार और अस्पताल मैनेजमेंट, दोनों ही स्तर पर MBBS पाठ्यक्रम को शुरू करने में आसानी होगी। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीके तिवारी ने बताया कि इसी सत्र से पाठ्यक्रम शुरू होगा और इसके साथ ही अगस्त से MBBS पाठयक्रम की क्लास भी शुरू हो सकती हैं।
100 सीटों पर प्रवेश के लिए तैयार
अभी RML MBBS के लिए 100 सीटों पर एडमिशन देने के लिए तैयार है। दिल्ली में AIIMS, सफदरजंग और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की तरह ही RML भी एक केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पताल है। RML अभी पोस्ट ग्रेजुएशन में पाठ्यक्रम प्रदान करता है। वहीं अन्य तीनों संस्थानों में MBBS भी प्रदान किया जाता है। काफी लंबे समय से RML स्नातक पाठ्यक्रम प्रदान करने की मंजूरी के लिए इंतजार कर रहा था।
MBBS प्रदान करने वाला 10वां कॉलेज
RML को भी PGIMR का दर्जा प्राप्त हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राम मनोहर लोहिया 10वां ऐसा मेडिकल कॉलेज होगा, जो MBBS पाठ्यक्रम प्रदान करेगा। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने अस्पताल का दौरा किया था।