चार साल के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए एक साल की होगी मास्टर की डिग्री, जानें
अगर आप मास्टर या बैचलर डिग्री करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर पढ़ना जरुरी है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार बैचलर डिग्री के कुछ कोर्सेज में काफी बदलाव कर रही है। केंद्र ने इसके लिए एक योजना भी तैयार कर ली है। इस योजना का उद्देश्य विदेशी छात्रों को भारत में आकर उच्च शिक्षा की पढ़ाई से जोड़ना है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
इस प्रोग्राम के तहत तैयार किया गया कार्यक्रम
एजुकेशन क्वालिटी अपग्रेडेशन एंड इन्क्लूजन प्रोग्राम के अंतर्गत चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम को अगले सत्र में लागू करने के लिए तैयार किया गया है। इस योजना को जल्द ही राज्यों के साथ भी साझा किया जाएगा। केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नेशनल हायर एजुकेशन क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने चार वर्षीय प्रोग्राम का ढांचा तैयार किया है। जिसके अनुसार अब छात्रों को तीन या चार साल की डिग्री प्रोग्राम का विकल्प दिया जाएगा।
तैयार किया गया BLA और BLE प्रोग्राम
मंत्रालय ने चार वर्षीय बैचलर ऑफ लिबरल आर्ट (BLA) और बैचलर ऑफ लिबरल एजुकेशन (BLE) प्रोग्राम तैयार किया है। जिसमें चार साल तक स्नातक प्रोग्राम की पढ़ाई और पांचवें साल पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम के तहत पढ़ाई होगी। वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इसमें छात्र मल्टी डिसप्लिनरी और स्किल विकास करने पर आधारिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई करेंगे। इसमें पहले वर्ष में डिप्लोमा, दूसरे में एडवांस डिप्लोमा और तीसरे व चौथे वर्ष की पढ़ाई होने पर स्नातक डिग्री दी जाएगी।
एक साल की होगी मास्टर डिग्री
आपको बता दें कि तीन साल के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में मास्टर डिग्री पूरे दो साल की होगी। वहीं चार साल के बैचलर ऑफ लिबरल ऑर्ट (BLA) और बैचलर ऑफ लिबरल एजुकेशन (BLE) प्रोग्राम के लिए मास्टर डिग्री सिर्फ एक साल की होगी। क्योंकि इस प्रोग्रामों में तीसरे साल पूरा होने के बाद छात्रों को मास्टर डिग्री से संबंधित विषयों की पढ़ाई करई जाएगी। इसके साथ ही पांचवें साल रिसर्च पर फोक्स किया जाएगा।