LIC Recruitment 2019: छह हजार से भी अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। LIC ने 6,000 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। LIC भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन पत्र और पात्रता आदि इस लेख से पढ़ें।
शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
LIC असिस्टेंट भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर, 2019 है। LIC में कुल 6,207 पदों पर भर्ती होगी। जिसमें उत्तरी क्षेत्र के 1,544 पद, उत्तर मध्य के 1,313 पद, पूर्वी क्षेत्र के 980 पद, मध्य क्षेत्र में 472 पद, दक्षिण मध्य क्षेत्र के 631 पद, दक्षिणी क्षेत्र के 400 पद और पश्चिमी क्षेत्र में 867 पद शामिल हैं।
इतनी है आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 85 रुपये आवेदन फीस और बाकी सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 510 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
होनी चाहिए ये पात्रता
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता जांच लें। उसके बाद अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। आवेदन करने के लिए आपने किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों को भर्ती होने के लिए तीन चरण की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। सबसे पहले उम्मीदवारों की प्री परीक्षा होगी। फिर उम्मीदवारों की मेन परीक्षा होगी, उसके बाद अंत में उम्मीदवार का साक्षात्कार होगा। प्री परीक्षा में उम्मीदवार से 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए उन्हें पूरे एक घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों मीडियम में होगा। प्री परीक्षा 21-22 अक्टूबर, 2019 को आयोजित की जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर CAREER विकल्प पर क्लिक करें। अब इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद NEXT PAGE पर क्लिक करें। अब Click here for New Registration पर जाकर मांगे जा रहे विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन करें। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी हुई जानकारी जरुर जांच लें।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना, करें आवेदन
LIC भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।