LIC Recruitment 2019: कुल 590 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
अगर आप भी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में भर्ती देख रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। LIC ने कुल 590 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार LIC भर्ती 2019 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। LIC भर्ती 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि आप हमारे आज के इस लेख से पढ़ सकते हैं। आइए जानें विवरण।
22 मार्च तक करें आवेदन
LIC भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मार्च, 2019 है। ऑनलाइन प्री परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 अप्रैल, 2019 से 30 अप्रैल, 2019 तक डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन प्री परीक्षा 04 मई, 2019 और 05 मई, 2019 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का रिजल्ट 28 जून, 2019 को जारी कर दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
कुल 590 पदों पर होगी भर्ती
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LIC में कुल 590 पदों पर भर्ती होगी। जिसमें AAO (जनरलिस्ट) के कुल 350 पद, AAO (IT) के कुल 150 पद, AAO (CA) के कुल 50 पद, AAO (एक्चुरियल) के कुल 30 पद और AAO (राजभाषा) के कुल 10 पद शामिल हैं। आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD उम्मीदवारों को 100 रुपये और बाकी सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
क्या है योग्यता
हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को अच्छे से जांच लें, तभी आवेदन करें। जिन उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच है, वे आवेदन करने के पात्र हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। शैक्षिक योग्यता देखने के लिए नीचे दी गई अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
क्या है चयन प्रक्रिया
भर्ती के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। पहले उम्मीदवारों को प्री परीक्षा में शामिल होना होगा। उसके बाद जो उम्मीदवार प्री परीक्षा को पास करेंगे, उनको मेन परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होगा। होम पेज पर नीचे दिए गए "Careers" विकल्प को चुनें। अब भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब "CLICK HERE FOR APPLY ONLINE" पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फिर स्कैन किए हुए दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन करने के बाद, आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना देख सकते हैं। हिंदी में अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। अंग्रेजी में अधिसूचना यहां से देखें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।