सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण का आखिरी मौका आज, तुरंत करें आवेदन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज (20 दिसंबर) अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE), 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर देगी। अगर आप अपने बच्चे का दाखिला सैनिक स्कूल में करवाना चाहते हैं तो तुरंत आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर लें। आज शाम 5 बजे पंजीकरण विंडो बंद हो जाएगी। हालांकि, आवेदन शुल्क का भुगतान रात 11:50 बजे तक किया जा सकेगा। बता दें कि इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 16 दिसंबर थी।
आवेदन के लिए योग्यता मानदंड
कक्षा 6 में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का 5वीं पास होना जरूरी है। आयु 10 से 12 साल के बीच होना चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च, 2024 के हिसाब से की जाएगी। कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। आवेदक की आयु 31 मार्च, 2024 को 13 से 15 साल के बीच होना चाहिए। दोनों कक्षाओं में प्रवेश के लिए महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकती हैं।
28 जनवरी को होगी परीक्षा
AISSEE परीक्षा 28 जनवरी, 2024 को देशभर के 186 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। पहले परीक्षा 21 जनवरी को होने वाली थी, लेकिन बाद में परीक्षा तारीख में परिवर्तन कर दिया गया। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे।
परीक्षा में पूछे जाएंगे इतने सवाल
ये परीक्षा पेपर-पेन मोड में आयोजित की जाती है। कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा 300 नंबर की होती है जिसमें चार विषय गणित, सामान्य ज्ञान, भाषा और बुद्धिमत्ता (इंटेलिजेंस) से प्रश्न पूछे जाते हैं। गणित से 50 प्रश्न और भाषा, बुद्धिमत्ता और सामान्य ज्ञान से 25-25 सवाल होते हैं। कक्षा 9 के लिए 400 नंबर की परीक्षा होती है जिसमें गणित से 50 प्रश्न और अंग्रेजी, बुद्धिमत्ता, सामान्य विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां सबसे पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सभी जरूरी जानकारियों के साथ पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म खोलें। यहां मांगी गई शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान, जन्म प्रमाणपत्र, मूल निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे। किसी भी स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं।
इतना है आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और पूर्व सैन्य कर्मचारियों के बच्चों को 650 रुपये शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 500 रुपये है। NTA द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 22 दिसंबर से आवेदन पत्र में संशोधन के लिए सुधार विंडो खोली जाएगी। उम्मीदवार 24 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवश्यक सुधार के साथ सही दस्तावेज भी अपलोड कर सकेंगे।