Page Loader
अब 02 जून को नहीं होगी CA की परीक्षा, जानें कारण और नई तिथि

अब 02 जून को नहीं होगी CA की परीक्षा, जानें कारण और नई तिथि

May 17, 2019
02:45 pm

क्या है खबर?

अगर आप भी जून, 2019 को होने वाली CA परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, तो आपको बता दें कि द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 02 और 04 जून, 2019 को होने वाली को अब टाल दिया गया है। जी हां, परीक्षा की नई तिथियां भी जारी कर दी गई हैं। परीक्षा के कुछ दिन पहले ही परीक्षा का इस प्रकार स्थगित होना सबके लिए शॉकिंग है। आइए जानें इसके पीछे का कारण।

जानकारी

अब इस तिथि को होगी परीक्षा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो परीक्षा 02 जून, 2019 को आयोजित होने वाली थी वो अब 04 जून, 2019 को होगी और 04 जून, 2019 को होने वाली CA परीक्षा अब 13 जून, 2019 को आयोजित की जाएगी।

कारण

UPSC है इसके पीछे का कारण

UPSC परीक्षा के कारण 02 जून की परीक्षा टाली गई है। 02 जून, 2019 को UPSC प्री परीक्षा भी आयोजित हो रही है, जिस कारण सभी केंद्र भरे हुए होंगे। 04 जून, 2019 को होने वाली परीक्षा 13 जून, 2019 को इसलिए आयोजित होगी, जिससे कि अंतिम परीक्षा के 'ग्रुप A' की परीक्षा 'ग्रुप B' की परीक्षा से पहले आयोजित हो जाए। ICAI के एक बयान के अनुसार परीक्षा केंद्रों की असमर्थता के कारण परीक्षा टाल दी गई।

नेटिस

जारी नोटिस में बताया गया ये

संस्थान ने 15 मई, 2019 को जारी नोटिस में बताया है कि 04 जून, 2019 को होने वाली परीक्षा 13 जून, 2019 को होगी। यह स्पष्ट किया है कि ICAI के फाउंडेशन एग्जाम और इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की फाउंडेशन परीक्षा एक ही दिन 04 जून, 2019 को होने वाली थी, इसलिए अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए ICAI के फाउंडेशन एग्जाम को अब 13 जून, 2019 को निर्धारित कराना पड़ा।

जानकारी

यहां से देखें नोटिस

CA परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र परीक्षा स्थगित होने के लिए जारी नोटिस को ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी नोटिस देख सकते हैं। नोटिस के लिए यहां क्लिक करें।