आज का इतिहास: 26 अगस्त की प्रमुख घटनाएं यहां से जानें, बढ़ाएं अपनी जनरल नॉलेज
UPSC और अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए हम रोज़ एक ऐसा लेख लेकर आते हैं, जो उनके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। अगर किसी व्यक्ति को इतिहास की जानकारी होती है, तो लोग उससे कहते हैं कि वो UPSC परीक्षा की तैयारी करे। ऐसा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि UPSC परीक्षा को पास करने के लिए इतिहास की भी अच्छी समझ होना जरूरी है। आइए आज जानते हैं क्या है 26 अगस्त का इतिहास।
कुछ प्रमुख घटनाएं
जर्मनी के शहर म्यू निख में 20वें ओलंपिक खेलों की शुरूआत 26 अगस्त, 1977 को हुई। जॉन पॉल रोमन कैथोलिक चर्च के पोप 26 अगस्त, 1978 को बने थे। नासा ने 26 अगस्त, 1982 को टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया था। म्यांमार अहिंसावादी नेता आंग सान सू ची मोर्चा लेकर 26 अगस्त, 1988 को रंगून पहुंचीं। माइकल जाॅनसन ने 26 अगस्त, 1999 को 400 मीटर दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाया। बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री 26 अगस्त, 2001 को जेल भेजे गए।
अमरीका में महिलाओं को मिला मताधिकार
अलाउद्दीन ख़िलजी ने 26 अगस्त, 1303 को चित्तौड़गढ़ पर क़ब्ज़ा किया था। तुर्की के सुलतान सुलेमान ने 26 अगस्त, 1541 को बुडा और हंगरी को अपने कब्जे में किया था। अमरीका में महिलाओं को 26 अगस्त, 1920 को मताधिकार मिला था।
इनका होता है जन्मदिन
ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री रॉबर्ट वालपोल का जन्म 26 अगस्त, 1676 को हुआ था। हिन्दी साहित्य के एक महान् उपन्यासकार चतुरसेन शास्त्री का जन्म 26 अगस्त, 1891 को हुआ था। भारत रत्न सम्मानित मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त, 1910 को हुआ था। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वतन्त्रता सेनानी बंसीलाल का जन्म 26 अगस्त, 1927 को हुआ था। हीरो साइकिल्स के सह संस्थापक और समाज-सेवी ओमप्रकाश मुंजल का जन्म 26 अगस्त, 1928 को हुआ था।
इनकी होती है पुण्यतिथि
प्रसिद्ध अमरीकी दार्शनिक तथा मनोवैज्ञानिक विलियम जेम्स का निधन 26 अगस्त, 1910 को हुआ था। प्रसिद्ध विधिवेत्ता, शिक्षा प्रेमी, रचनाकार तथा बांग्ला भाषा के प्रसिद्ध कवि और संगीतकार अतुल प्रसाद सेन का निधन 26 अगस्त, 1934 को हुआ था। प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा 'हिन्दुस्तानी सेवादल' के संस्थापक एन. एस. हार्डिकर का निधन 26 अगस्त, 1975 को हुआ था। प्रसिद्ध अभिनेता और दूरदर्शन कलाकार ए. के. हंगल का निधन 26 अगस्त, 2012 को हुआ था।