अच्छे कॉलेज से करना चाहते हैं इंजीनियरिंग, तो जानें भारत के टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज
क्या है खबर?
12वीं पास करने के बाद भारत में इंजीनियरिंग सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय कोर्स बना हुआ है।
इंजीनियरिंग के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITs) सबसे लोकप्रिय संस्थान हैं।
लेकिन देश में कई ऐसे प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज भी हैं, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अच्छा प्लेसमेंट भी प्रदान करते हैं।
आज के अपने इस लेख में NIRF रैंकिंग के आधार पर कुछ टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में बताएंगे।
आइए जानें।
#1
इस लिस्ट में पहला नाम वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का है
तमिलनाडु के वेल्लोर में वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है।
इसकी स्थापना सन 1984 में की गई थी। इसमें VIT इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (VITEEE) के आधार पर छात्रों का प्रवेश होता है।
यह स्नातक स्तर पर लगभग 20 तकनीकी पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जिसमें Btech और इंटीग्रेटेड Btech+Mtech आदि शामिल हैं।
VIT वेल्लोर को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की NIRF 2019 रैंकिंग के अनुसार 18वें सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज का स्थान दिया गया।
#2
थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी है दूसरा कॉलेज
पंजाब के पटियाला में थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को पहले थापर विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता था। ये देश का एक और टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज है।
इस संस्थान को एक विश्वविद्यालय माना जाता है और इसे सन 2007 में स्थापित किया गया था।
यह छात्रों को JEE मेन स्कोर के साथ-साथ उनकी योग्यता के आधार पर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश देता है।
संस्थान को NIRF 2019 के तहत इंजीनियरिंग कॉलेजों में 23वाँ स्थान दिया गया है।
#3
BITS पिलानी है एक अच्छा विकल्प
राजस्थान के पिलानी में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) सबसे पुराने और सबसे बड़े निजी-वित्त पोषित विश्वविद्यालय में से एक है।
प्रसिद्ध डीम्ड यूनिवर्सिटी की स्थापना सन 1964 में हुई थी।
BITS, पिलानी में स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश उम्मीदवार को उनके अखिल भारतीय बिट्स प्रवेश परीक्षा (BITSAT) के प्रदर्शन पर आधारित दिया जाता है।
NIRF 2019 रैंकिंग के अनुसार BITS, पिलानी इंजीनियरिंग कॉलेजों को 25वें स्थान पर रखा गया है।
#4
बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भी है अच्छा कॉलेज
बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, झारखंड के रांची (BIT Mesra) देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है।
यह एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है, जिसे साल 1955 में स्थापित किया गया था।
इसमें छात्रों को JEE मेन रैंक द्वारा निर्धारित योग्यता के आधार पर स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BIT मेसरा NIRF 2019 रैंकिंग के तहत इंजीनियरिंग कॉलेजों में 33वें स्थान पर है।
जानकारी
एमिटी यूनिवर्सिटी से करें इंजीनियरिंग
ग्रेटर नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय देश में एक और लोकप्रिय और टॉप रैंकिंग संस्थान है। यह एक प्राइवेट विश्वविद्यालय है, जिसे सन 2005 में स्थापित किया गया था। NIRF 2019 रैंकिंग के अनुसार इस इंजीनियरिंग कॉलेजों को 35वें स्थान पर रखा गया है।