दिल्ली-NCR में ये टॉप मैनेजमेंट कॉलेज देते हैं CAT स्कोर के माध्यम से प्रवेश
ग्रेजुएशन करने के बाद मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय प्रोफेशनल कोर्स है। MBA में प्रवेश लेने के लिए ज्यादातर छात्र कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) देते हैं। CAT का आयोजन हर साल IIMs द्वारा किया जाता है। CAT के माध्यम से आप IIMs में प्रवेश ले सकते हैं। वहीं, अन्य कई टॉप रैंकिंग कॉलेज CAT स्कोर के आधार पर छात्रों को प्रवेश देते हैं। आइए दिल्ली-NCR के ऐसे ही पांच टॉप कॉलेजों के बारे में जानें।
18 सितंबर तक करें आवेदन
इस साल CAT 2019 का आयोजन 24 नवंबर, 2019 को दो सत्र में IIM कोझीकोड द्वारा किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 07 अगस्त, 2019 को शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर, 2019 (शाम 5:00 बजे) है। सभी इच्छुक उम्मीदवार CAT 2019 के लिए IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा।
FMS है सबसे लोकप्रिय कॉलेजों में से एक
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (FMS) दिल्ली, छात्रों के लिए लोकप्रिय कॉलेजों में से है। ये भी CAT स्कोर के माध्यम से छात्रों को मैनेजमेंट कार्यक्रम में प्रवेश देता है। FMS भारत के प्राचीन और पूराने कॉलेजों में से है। इसमें बैच 2016-2018 के लिए ऑफर की जाने वाली उच्चतम डोमेस्टिक सैलरी वाली नौकरी में 54 लाख रुपये प्रति वर्ष का ऑफर दिया गया है। वहीं, औसत पैकेज लगभग 20 लाख रुपये प्रति वर्ष दिया गया है।
MDI में लें प्रवेश
मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (MDI) गुरूग्राम, दिल्ली-NCR के साथ-साथ भारत के टॉप MBA कॉलेजों में आता है। इस B-स्कूल में प्रवेश लेना CAT देने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सपना जैसा होता है। इसके साथ ही MDI काफी अच्छा प्लेसमेंट भी देता है। इस साल 2018 में तीन पाठ्यक्रमों में औसत CTC 19.35 LPA था। साल 2018 में प्लेसमेंट में 100 से भी अधिक कंपनियों ने भाग लिया था।
DMS से करें MBA
डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (DMS), नई दिल्ली भी CAT स्कोर के आधार पर प्रवेश देता है। ये भी टॉप कॉलेजों में से एक है। साल 2018 में उच्चतम पैकेज 26 LPA का मिला था। वहीं औसत पैकेज लगभग 16 LPA था।
IMI देता है अच्छा पैकेज
इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट (IMI), दिल्ली भी मैनेजमेंट के ऐसे टॉप कॉलेजों में आता है, जो CAT स्कोर के आधार पर छात्रों को प्रवेश देते हैं। IMI नई दिल्ली को देश के सभी प्राइवेट बी-स्कूलों के बीच MHRD-NIRF रैंकिंग 2016 में नंबर 1 पर रखा गया था। इसमें सालाना औसत पैकेज लगभग 12 लाख रुपये का था। आप CAT में अच्छा स्कोर करके इसमें प्रवेश लेकर एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं।
IMT भी देता है CAT स्कोर से प्रेवश
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (IMT), गाजियाबाद भी टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में से एक है। प्लेसमेंट 2019 में PGDM के लिए औसत पैकेज 12.50 लाख रुपये का रहा है। वहीं PGDM के लिए उच्चतम पैकेज 27 लाख रुपये का है। इसमें प्रवेश लेना काफी उपयोगी है।