
ये हैं भारत के टॉप मोटिवेशनल स्पीकर! इन्हें सुनकर मिलता है काफी आत्मविश्वास
क्या है खबर?
किसी भी कार्य को सही से और समय पर पूरा करने के लिए सभी को मोटिवेशन की जरूरत होती है। मोटिवेशन स्पीकर्स आपको काम पूरा करने के लिए आत्मविश्वास देते हैं।
मौजूदा परिस्थितियों मे सभी को मोटिवेशन की बहुत जरूरत है। आज के समय में कई ऐसे स्पाकर्स हैं, जो यूट्यूब जैसे माध्यमों से कई लोगों को मोटिवेट कर रहे हैं।
इस लेख में हमने भारत के टॉप मोटिवेशनल स्पीकर्स के बारे में बाताया है।
आइए जानें।
#1
दीपक चोपड़ा हैं सबसे लोकप्रिय स्पीकर्स में से एक
भारत के सबसे अच्छे और लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर्स में सबसे पहला नाम डॉक्टर दीपक चोपड़ा का आता है।
दिल्ली के दीपक चोपड़ा एक प्रशिक्षित डॉक्टर थे, डॉक्टर के रूप में उन्होंने अमेरिका तक में सफलता हासिल की है।
डॉक्टर बनने के बाद उन्होंने आध्यात्मिकता में अपनी रुचि पाई और महर्षि महेश योगी के साथ ट्रांसेंडेंटल मेडिटेशन (TM) का अभ्यास किया।
उन्होंने अपने विचारों, किताबों और सेमिनारों के जरिए कई लोगों को मोटिवेट किया है।
#2
संदीप महेश्वरी हैं बहुत लोकप्रिय
यूट्यूब पर 14 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर के साथ संदीप माहेश्वरी भारत में टॉप मोटिवेशनल स्पाकर्स में से एक हैं।
इनकी खुद की कहानी काफी प्रेणयादायक है। एक मध्यमवर्गी परिवार से आने वाले संदीप ने ImagesBazaar की स्थापना की थी।
उनका मानना है कि आत्मविश्वास के साथ कुछ भी करना मुश्किल नहीं है और वे अपनी इसी सोच से आज कई लोगों को मोटिवेट कर रहे हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं।
#3
विवेक बिंद्रा भी है अंतरराष्ट्रीय स्तर के लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर
यूट्यूब पर लगभग 14 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ डॉक्टर विवेक बिंद्रा भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के लोकप्रिय मोटेशनल स्पीकर्स में से हैं।
इसके साथ ही वे एक व्यावसायिक कोच और एक उद्यमी भी हैं। दीपक बाडा बिजनेस के CEO और संस्थापक हैं।
उन्होंने कम से कम 10 मोटिवेशनल किताबें लिखी हैं। साथ ही वे लीडरशिप डेवलपमेंट कंटेंट बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने दुनिया भर के कई लोगों को मोटिवेट कर उनकी मदद की है।
#4
प्रिया कुमारी ने भी बनाई अपनी अलग जगह
भारत में सबसे युवा और प्रभावशाली मोटिवेशनल स्पाकर्स में से चंडीगढ़ में जन्मी प्रिया कुमार ने अपनी एक अलग ही जगह बनाई है।
एक अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन ने प्रिया को "जब प्रिया बोलती है, लोग सुनते हैं" टैग से सम्मानित भी किया है।
प्रिया के यूट्यूब चैनल पर 70 हजार से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं। वह यूट्यूब चैनल और सेमिनारों के जरिए लोगों को प्रोत्साहित करती हैं।
उनकी स्पीच से लोगों को काफी मोटिवेशन मिलता है।
जानकारी
योगेश चबरिया को सुनकर हों मोटिवेट
योगेश चबरिया भी भारत के सर्वश्रेष्ठ मोटिवेशनल स्पीकर्स में से हैं। उनका बचपन काफी कठिनाईयों से गुजरा है। उन्होंने सिर्फ पांच साल की उम्र में खिलौने बेचना शुरू कर दिया था और अब वह द हैप्पिनियर के संस्थापक हैं और लोगों को मोटिवेट करते हैं।