चुटकियों में हिस्ट्री को याद करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी मदद
इतिहास एक बहुत अच्छा विषय है। इतिहास पढ़ना कुछ लोगों को अच्छा लगता है तो कुछ छात्रों के लिए यह कठिन विषय है। स्कूल के छात्रों के अलावा, प्रतियोगी परीक्षा और सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए भी इतिहास पढ़ना बहुत जरुरी है। इतिहास में तिथियों और प्रमुख घटनाओं को याद रखना बहुत जरुरी है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको हिस्ट्री को आसानी से और काफी समय तक याद रखने के लिए टिप्स देंगे।
महत्वपूर्ण पेज और प्वाइंट को हाइलाइट करें
हिस्ट्री की किताबों और नोट्स में कई सारी ऐसी महत्वपूर्ण चीजें होती हैं, जिन्हें हम भूल जाते हैं। आपको हिस्ट्री की किताब और नोट बुक में महत्वपूर्ण प्वाइंट को पीले रंग के हाइलाइटर से हाइलाइट करना चाहिए। जिससे कि आप जब भी अपनी किताब खोलेंगे तो आपका ध्यान उन पर जाएगा, जिस कारण आपको वो हमेशा याद रहेंगे। इसके साथ ही आप अपनी किताब में उस पेज को मोड सकते हैं, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण दिया गया हो।
वीडियो देखें
किसी महत्वपूर्ण घटना को याद रखने के लिए आप उप पर बनीं फिल्म या वीडियो देख सकते हैं। हम कभी भी किसी फिल्म की कहानी नहीं भूलते हैं। इसलिए अगर आप महत्वपूर्ण घटना को एक वीडियो के जरिए देखेंगे तो आसानी से याद रख पाएंगे।
प्रमुख घटनाओं को याद रखने के लिए चार्ट बनाएं और लिखकर याद करें
हिस्ट्री में कई सारी महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं, जिनको याद करने के लिए आप चार्ट बना सकते हैं। छात्र अक्सरकर घटनाओं को भूल जाते हैं और बार-बार उन्हें उनका रिवीजन करना पड़ता है। इसलिए आप चार्ट बनाकर अपने कमरे में लगाएं, जिससे आपकी बारबर उन पर नजर पड़ेगी और आपको वो आपको याद रहेंगी। इसके साथ ही लिखने से भी हमें चीजें अच्छे से याद रहती हैं। इसलिए पढ़ी हुई चीजों को एक बार लिखकर जरुर देखें।
असल जिंदगी से जोड़कर याद रखें नंबर
हिस्ट्री में आंकडों को याद रखना सबसे मुश्किल बात होती है। आप नंबर को याद रखने के लिए उन्हें अपनी असल जिंदगी से जोड सकते हैं। आप नंबर, कोई तिथि आदि को अपनी, अपने माता-पिता, भाई-बहन आदि की जन्मतिथि से जोड़कर याद रख सकते हैं।