XAT 2020: अंतिम समय में इन टिप्स को अपनाकर करें तैयारी, मिलेगी सफलता
जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (XLRI) 05 जनवरी, 2020 को जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) का आयोजन करने वाला है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास अब परीक्षा की तैयारी के लिए काफी कम समय रह गया है। 60 से अधिक सालों से XLRI मैनेजमेंट शिक्षा के लिए सबसे अच्छे छात्रों का चयन करने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर XAT का आयोजन कर रहा है। आज के लेख में हम अंतिम समय में परीक्षा की तैयारी के टिप्स देंगे।
पूरे सिलेबस को देखें और परीक्षा पैटर्न समझें
किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको परीक्षा में आने वाले सिलेबस को अच्छे से देखने चाहिए। उसके बाद उम्मीदवार को परीक्षा का पैटर्न समझना चाहिए। XAT 2020 परीक्षा पैटर्न से आपको समझ में आएगा कि परीक्षा में क्या-क्या पूछा जाता है और किस प्रकार के प्रश्न आते हैं। जब आप परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को देख लेते हैं तो आपको ये भी पता चलता है कि किस टॉपिक से कितने नंबर का आता है।
एक टाइम टेबल बनाएं
अब आपके पास समय कम है, इसलिए आपको ऐसा टाइम टेबल बनाना होगा जिससे आप पूरा सिलेबस कवर कर पाएं। आप टाइम टेबल में उस विषय या टॉपिक को अधिक समय दें, जिससे ज्यादा नंबर का आता है और जिसमें आप कमजोर हैं।
टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें और शॉर्ट नोट्स बनाएं
उम्मीदवारों को परीक्षा में समय को कैसे मैनेज करने पर ध्यान देना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि हमें सारे प्रश्न आते हैं, लेकिन पर्याप्त समय न होने के कारण हम सारे प्रश्न हल नहीं कर पाते हैं। इसलिए परीक्षा की तैयारी करते समय इस बात का ध्यान रखें। इसके साथ ही आपको तैयारी करते समय शॉर्ट नोट्स भी बनाने चाहिए। इससे आपको रिवीजन करने में काफी मदद मिलती है।
मॉक टेस्ट दें
उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट देना चाहिए। इससे उनका रिवीजन होता है। उन्हें प्रश्नों के प्रकार आदि का पता चलता है। रिवीजन करने के लिए आपको मॉक टेस्ट हल करने चाहिए, पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करने चाहिए। इससे अच्छा स्कोर करने में मदद मिलेगी।